India News (इंडिया न्यूज), BJP Candidate Manohar Lal : जिला बार एसोसिएशन कार्यालय में पानीपत के वकीलों ने करनाल लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी मनोहर लाल का भव्य स्वागत किया और इन लोकसभा चुनावों में पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। बैठक में पानीपत जिला के सभी वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट अमित कादियान ने बैठक में पहुंचने पर मुख्य अतिथि और सभी वकीलों का स्वागत व आभार व्यक्त किया।
BJP Candidate Manohar Lal : अधिवक्ता समाज को भाजपा को पूर्ण सहयोग देना होगा
प्रधान जिला बार एसोसिएशन पानीपत के द्वारा वकीलों से आग्रह किया गया है, आप सभी अपने मत का प्रयोग करें और सभी बाहरी लोगों से भी मत का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर मनोहर लाल ने कहा कि जिस प्रकार लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार गरीब आदमी के लिए अनेक कल्याणकारी नीतियां लागू करती है, उसी प्रकार समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब आदमी को न्याय दिलवाने में अधिवक्ता समाज महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में भी भारत को शिक्षित, विकसित और भय-भ्रष्टाचार मुक्त शक्तिशाली राष्ट्र बनाना चाहते हैं तो अधिवक्ता समाज को भी आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूर्ण सहयोग देना होगा।
भाजपा सिद्धांतों पर चलने वाली राजनैतिक पार्टी
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सिद्धांतों पर चलने वाली राजनैतिक पार्टी है। भाजपा में जातिवाद, परिवारवाद और किसी व्यक्ति विशेष की मनमानी नहीं चलती बल्कि भाजपा हाई कमान का निर्णय ही सभी सिरोधार्य करना पड़ता है। इसीलिए भाजपा ऐसा कोई भी वादा नहीं करती जिसे पूरा न किया जा सकता हो। बैठक को भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एडवोकेट सुभाष सैनी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर हर्ष सैनी उप प्रधान, आशीष बंसल सचिव, दिनेश रोहिला सह सचिव, बबिता कादयान पुनिया कैशियर, राजेश शर्मा, सुरेंद्र भारद्वाज इत्यादि वकील मौजूद रहे।