होम / PM Modi’s Panipat Visit के मद्देनजर जिला पुलिस अलर्ट, फैक्ट्री में काम करने वाले प्रत्येक कर्मी की पुलिस वेरिफिकेशन के आदेश 

PM Modi’s Panipat Visit के मद्देनजर जिला पुलिस अलर्ट, फैक्ट्री में काम करने वाले प्रत्येक कर्मी की पुलिस वेरिफिकेशन के आदेश 

BY: • LAST UPDATED : December 2, 2024

संबंधित खबरें

  • माननीय प्रधानमंत्री के 9 दिसम्बर के पानीपत प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिला पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड में
  • जिला की औद्योगिक व सामाजिक संगठनों के प्रधानों की बैठक लेकर कर्मियों की वेरिफिकेशन कराने के दिए निर्देश

India News Haryana (इंडिया न्यूज), PM Modi’s Panipat Visit : आगामी 9 दिसम्बर को प्रस्तावित माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के पानीपत दौरे के मद्देनजर जिला पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड में है। पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने सोमवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में जिला की औद्योगिक व सामाजिक संगठनों के प्रधानों की बैठक लेकर उनके यहां फैक्ट्री में बाहर से आकर काम करने वाले कर्मियों की पुलिस वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए। यहां पर

PM Modi’s Panipat Visit : …जिनमें कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति भी होते

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि पानीपत एक औद्योगिक नगरी है। यहां पर विभिन्न प्रदेशों से लोग काम के सिलसिले में आते है। इनमें कुछ आपराधिक किस्म के व्यक्ति भी होते है जो मौका मिलते ही अपराध को अंजाम देकर भाग जाते है। बाद में उनका रिकॉर्ड न तो फैक्ट्री मालिक के पास होता और न पुलिस के पास होता है। इसलिए कड़ी सुरक्षा के तहत इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए उनके यहा फैक्ट्री में बाहर से आकर काम करने वाले कर्मियों की पुलिस वेरिफिकेशन करवाकर संबंधित पुलिस थाना में रिकार्ड जमा करवाने में पुलिस का सहयोग करें।

किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं ?

उन्होंने कहा कि वेरिफिकेशन करवाने से यह पता चल जाता है युवक किसी आपराधिक मामले का आरोपी तो नही है। और यह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं है। वेरिफिकेशन से अपराध पर अंकुश लगता है। आमजन जिला में सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस का सहयोग करें। बैठक में मौजूद प्रधानों ने पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस को आश्वस्त किया कि वे अपने प्रत्येक कर्मी की पुलिस वेरिफिकेशन करवा जिला पुलिस का सहयोग करेंगे।

ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस चप्पे चप्पे पर नजर बनाए हुए है। कॉम्बिंग अभियान चलाकर कॉलोनियों में किरायेदारों व झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों से पूछताछ करने से साथ उनकी वेरिफिकेशन की जा रही है। सिविल कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है।

बैठक में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश वत्स व सामाजिक संगठनों से भीम सचदेवा, महेंद्र मुखिजा, हरबंस आनंद, आरसी सतीजा, श्याम सुंदर, पवन बंसल, सार्थक नागपाल, नरेश कुमार, विपन मित्तल, भूषण वर्मा, विकास, मुकेश गुप्ता, सुमित अरोड़ा, भारत बांगा, कमल भ्याना, नितिन अरोड़ा, अनिल बंसल, राजेंद्र सिंह, हरविंद्र सिंह, सुभाष जैन, सुनील तुली, सुभाष अनेजा व श्रीभगवान अग्रवाल मौजूद रहे।

Education Minister Mahipal Dhanda ने करनाल व यमुनानगर के सरकारी स्कूलों का किया दौरा, छात्रों से की बातचीत

Anil Vij ने ‘कादर खान’ से तुलना की हुड्डा की तुलना, बोले -एक फिल्म आई थी, उसमें उसमें कादर खान भी हुड्डा जैसे ही था, क्यों कहा वीज ने ऐसा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Baisakhi Festival पर चाहते हैं पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारों के दर्शन करना…तो जल्द कराएं रजिस्ट्रशन, ये है आखिरी तारीख
Haryana News : ‘फ़ाइल पास’ करवाने के लिए अजब कारनामा..अज्ञात व्यक्ति ने पहचान बदल मंत्री श्रुति चौधरी व अधिकारियों को किए फोन, आखिर क्या है मामला !!
Karnal News : तीन बदमाशों ने किया युवक का अपहरण, कॉल कर पीड़ित के पिता से मांगे पैसे, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
Union Minister Manohar Lal करनाल स्मार्ट सिटी को देंगे करीब 59 करोड़ के तीन प्रोजेक्ट की सौगात, जानें इन सौगातों में क्या है खास 
Charkhi Dadri News : साइबर क्राइम और नशा मुक्ति के लिए चरखी दादरी पुलिस की पहल, जारी किया टोल फ्री नंबर, नशे के आदी युवाओं के लिए बड़ा फैसला
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT