होम / Divorce Celebration : हरियाणा में 4 साल की शादी में तबाह हुआ शख्स, तलाक के बाद ऐसे मनाया जश्न…

Divorce Celebration : हरियाणा में 4 साल की शादी में तबाह हुआ शख्स, तलाक के बाद ऐसे मनाया जश्न…

• LAST UPDATED : December 10, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Divorce Celebration : अक्सर आपने शादी-विवाह, जन्मदिन, मकान खरीद, वाहन खरीद आदि अवसरों पर पार्टी देते हुए तो सुना होगा, लेकिन आज हम आपको ऐसी पार्टी की बात बताने जा रहे हैं जिस बारे में आपने कभी सुना नहीं होगा। जी हां, यहां हरियाणा के एक शख्स ने अपने डाइवोर्स की ख़ुशी में ऐसी पार्टी दे डाली कि ये घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

Divorce Celebration : वर्ष 2020 में हुआ था विवाह, टूट चुका था बूरी तरह

मंजीत नामक शख्स ने एक लड़की कोमल से वर्ष 2020 में शादी की थी, इसके बाद दोनों की मैरिज लाइफ बूरी तरह से खराब रही और बूरी तरह से टूट गया। इसी कारण दोनों ने तलाक ले लिया। बड़ी बात ये सामने आई कि तलाक के बाद शख्स ने बड़ी पार्टी रखी। इस दौरान आयोजन में शख्स ने एक पोस्टर भी चस्पाया जिस पर शादी का फोटो छपवाया और साथ ही शादी की और तलाक की तारीख भी अंकित करवाई। इस दौरान शख्स ने कई केस भी मंगवाए हुए थे जिसे काटकर शख्स ने पोस्टर के सामने तलाक की जमकर ख़ुशी मनाई।

पार्टी के दौरान पत्नी का पुतला भी लगवाया

इतना ही नहीं, अपनी डाइवोर्स पार्टी में शख्स ने अपनी पत्नी का पुतला खड़ा किया हुआ है जिसके साथ शख्स पोज देता नजर आ रहा है। वीडियो शेयर होते ही यह पल में ही वायरल हो गया। कई लोगों ने कमेंट भी दिए जिसमें एक ने कहा किशादी से एक इंसान कितना फ़्रस्ट्रेट हो जाता है, वो इसे देखकर समझा जाता है।

Heavy Snowfall : पहाड़ी इलाकों में सीजन की पहली भारी बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बफीर्ली हवाएं

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT