भिवानी/रवि जांगड़ा
जिला रैडक्रॉस सोसाईटी एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) के तत्वाधान से दिव्यांगों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बता दें कार्यक्रम स्थानीय बाल भवन वाटिका में किया गया जिसमें दिव्यांगजनों(Physical handicaped) नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए।
महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान पहले से चिन्हित किए गए 354 लाभार्थियों को एक करोड़ 43 लाख की लागत से 757 सहायक यंत्र वितरित किए गए।
संबोधन में सांसद ने कहा कि पॉवर कंपनियों का अपने मुनाफे का दो प्रतिशत हिस्सा, सीएसआर(CSR) के माध्यम से दिव्यांगजनों या अन्य जरूरतमंदों की मदद में लगाना चाहिए. उन्होंने कहा कि असहाय की मदद से बढक़र पुण्य का कोई कार्य नहीं हो सकता. कार्यक्रम में भिवानी से विधायक(MLA) घनश्याम दास सर्राफ और उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य भी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर, पॉवर कंपनियों के माध्यम से सीएसआर(CSR) के माध्यम से दो प्रतिशत हिस्सा जरूरतमंदों के लिए खर्च किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोयले पर आधारित होते हुए भी दो प्रतिशत हिस्सा सीएसआर(CSR) के माध्यम से जरूरतमंदों के लिए खर्च कर रही हैं. लेकिन कुछ कंपनियां मुनाफा कमाने के बाद भी सीएसआर(CSR) के माध्यम से दो प्रतिशत हिस्सा जरूरतमंदों पर खर्च नहीं किया जा रहा है. जबकि यह भलाई का कार्य है.
उन्होंने उपायुक्त जयबीर सिंह से कहा कि वे ढ़ाणा लाडनपुर और जिला में अन्य पॉवर और सोलर पॉवर प्लांट, से भारी मुनाफा कमाने वालों को निर्देश दें, कि वे सीएसआर के तहत दो प्रतिशत रुपए जरूरतमंदों पर खर्च करें, उन्होंने कहा कि जिला में जिला मुख्यालय के साथ-साथ, सब डिवीजन स्तर पर भी अस्पतालों में गरीब व्यक्तियों को जेनरिक दवाईयां सस्ती से सस्ती या नि:शुल्क मिलनी चाहिए।
अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि दिव्यांगजनों को सहायक उपकरणों के माध्यम से स्वावलंबी, सशक्त करने और समाज की मुख्य धारा में जोडऩे का प्रयास है. दिव्यांगजन भी समाज का हिस्सा हैं और सशक्त बनकर ये भी समाज को प्रगति देंगे. मोटर साईकिल से उनका सफर आसान होगा.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिला में एक भी दिव्यांग कृत्रिम अंग, या जरूरी उपकरण के बिना नहीं रहने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नए वित्त वर्ष में दिव्यांगजनों को करीब डेढ़ करोड़ रुपए के उपकरण दिलवाए जाएंगे, इस बारे में एपीसीएल(EPCL) के अधिकारियों से बात हो चुकी की है. इसके लिए जिलाभर में दिव्यांगों की जांच के लिए शिविर लगाए जाएंगे, जिसमें उनको चिन्हित किए जाएंगे।
कार्यक्रम को एपीसीपीएल(EPCL) के सीईओ(CEO) एमवीआर(EVR) रेड्डी, अरावली पावर कंपनी प्राईवेट लिमिटेड(APCV) के अतिरिक्त महाप्रबंधक प्रभात राम, मानव संसाधन एलिम्को के उप महाप्रबंधक अजय चौधरी, सीएसआर से नोडल अधिकारी एसके रथ ने भी संबोधित किया. जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव मनोरंजन शर्मा ने जिला में उनके द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और सभी का आभार प्रकट किया।
दिव्यांगजनों को अरावली पावर कंपनी प्राईवेट लिमिटेड की सीएसआर योजना के अतंर्गत दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए. कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक न्याय और सार्वजनिक क्षेत्र के मिनिरत्न उपक्रम, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कानपुर से किया गया।
कार्यक्रम के दौरान चिन्हित पात्र 354 लाभार्थियों को लगभग एक करोड़ 43 लाख की लागत से 757 सहायक यंत्र, एवं उपकरण वितरित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन सहायक यंत्र और उपकरणों में…..
263 मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल
एक जोयस्टीक व्हील चेयर
69 फोल्डिग़ व्हील चेयर
268 बैसाखी, 82 वाकिंग स्टिक
46 कैलीपर्स, कृत्रिम अंग
पांच ट्राईसाइकिल, दो स्मार्ट फोन,
नौ स्मार्ट केन,
एक डीजी प्लेयर, तीन सीपी चेयर,
पांच एमएसआईईडी()
दो ब्रेल किट और एक रोलेटर शामिल हैं
कार्यक्रम के दौरान सांसद सिंह, विधायक सर्राफ और उपायुक्त आर्य ने दिव्यांगों को कृत्रिम अंग और अन्य उपकरण प्रदान किए और उनका हौसला बढ़ाया।
हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी ने जीत दर्ज करके इतिहास के पन्नो पर…
संसद में हाल ही में संविधान को लेकर तीखी बहस चली, जिसके बाद पक्ष विपक्ष…
हरियाणा में अब बदमाशों की बदमाशी चरम पर है। लगातार हरियाणा में सरेआम बदमाश आते…
गर्मियों की छुट्टियों से ज्यादा इंतजार सर्दियों की छुट्टियों का रहता है। ऐसे में जब…
हरियाणा में लगातार बढ़ता नशा भविष्य के लिए ख़तरा बनता जा रहा है। जिसके चलते…
हरियाणा से लेकर पंजाब तक शीतलहर का कहर देखने को मिल रहा है। लगातार हरियाणा…