India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Anganwadi Workers: दीपावली के पर्व पर एक बार फिर हरियाणा के CM सैनी ने आंगनबाड़ी वर्कर्स को बड़ा तोहफा दे दिया है। दरअसल, हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का वेतन बढ़ाकर उन्हें दिवाली का तोहफा दिया है। सैनी सरकार ने शपथ लेने से पहले यह बड़ा कदम उठाते हुए आंगनबाड़ी के लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। आपको बता दें सैनी सरकार ने उनके मानदेय में 750 रुपये से लेकर 400 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। उनका यह मानदेय अगस्त से ही लागू माना जाएगा। महिला और बाल विभाग की ओर से इस संबंध में सभी जिला कार्यक्रम और विकास परियोजना अधिकारी को पत्र जारी कर दिया गया है। आपको बता दें, हरियाणा में करीब 23 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 21 हजार आंगनबाड़ी हेल्पर कार्यरत हैं।
आपको बता दें इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नौ अगस्त को कर दी थी। उनका कहना था कि जल्द ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया जाएगा। लेकिन उसके एक हफ्ते बाद राज्य में आचार संहिता लागू हो गई थी। आपको बता दें,चुनाव संपन्न होने के बाद सरकार ने इसे लागू कर दिया। इतना ही नहीं CM सैनी ने यह भी दावा किया है कि वेतन बढ़ाने संबंधी आदेश जब लागू हो जाएंगे तो हरियाणा आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों को सबसे ज्यादा मानदेय देने वाला राज्य बन गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, नई निति के मुताबिक दस साल से ज्यादा अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अभी 14 हजार का वेतन दिया जा रहा है। जब इसमें 750 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी तो ये बढ़कर 14750 रुपये हो जाएगा। और जहाँ , दस साल से कम अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अभी 12500 रुपये का मानदेय दिया जा रहा है। इनका भी 750 रुपये मानदेय बढ़ाया गया है। अब इन्हें 13250 रुपये मानदेय मिलेगा।
Nuh Crime News : घर के सामने ऑटो खड़ा करने को लेकर विवाद, साजिश के तहत कर दी हत्या