India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : शहर के हाईवे व अन्य जगहों पर गार्डन व बारात घर में रात 10:00 बजे के बाद डीजे नहीं बजेगा। समारोह में हथियार व आतिशबाजी पर भी पाबंदी होगी कोई हर्ष फायरिंग नहीं कर सकेगा सीसीटीवी कैमरे से लोगों पर निगरानी रखी जाएगी जिसको लेकर पुलिस की पैनी नजर है। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश के सभी गार्डन के गेट पर होर्डिंग बोर्ड लगाए गए हैं।
लेकिन शहर की धर्मशालाओं पर पुलिस की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया, यहां पर भी शादी-ब्याह आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनवरी महीने में शादियों का सीजन है। अब देखना यह है कि इन आदेशों की पालना होगी या नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा। उल्लेखनीय है कि पिछले एक या दो महीने पहले शादियों के सीजन के चलते देर रात को डीजे बजाने के मामले सामने आने पर जहां आस-पास के लोगों की नींद हराम हो गई।
वहीं उन्होंने इसका जमकर विरोध किया था और प्रशासन से आधी रात तक डीजे बजाने पर रोक लगवाने की मांग की थी, जिसको लेकर पिछले दिनों जिला पुलिस अधीक्षक ने इस पर संज्ञान लिया, जिस पर कुछ लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक के इन कार्यों की सराहना की है और जनहित में लिया गया फैसला सराहनीय है। इसी को लेकर स्थानीय पुलिस एक्शन मोड में है जिसको लेकर हाईवे प शहर के गार्डन की मेन गेट पर चेतावनी भरे होर्डिंग बोर्ड लगाए गए हैं। इस बारे चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने बताया कि गार्डन के बाद धर्मशाला संचालकों को इस बारे अवगत कराया जाएगा।