इशिका ठाकुर, करनाल।
DNA Report Revealed that Jash Aunt Had killed Him जश हत्याकांड (Jash Murder Case) में आज पूरा खुलासा हो चुका है। जी हां करनाल के कमालपुर रोडान गांव के जश हत्याकांड में डीएनए रिपोर्ट आ चुकी है जिसमें मालूम हुआ है कि अंजलि (Anjli) ने ही जश को मारा है। पुलिस द्वारा बेड, चादर , बैग पर मिले खून के धब्बे डीएनए रिपोर्ट के लिए भेजे गए थे। रिपोर्ट से मालूम हो गया है कि जश की हत्या उसकी चाची ने ही की है। ज्ञात रहे कि 5 दिन के रिमांड के बाद जश की चाची अंजलि को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं जश की दादी और ताई भी न्यायिक हिरासत में है। इन सब लोगों पर सुबूतों के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप है।
पुलिस का कहना है कि अंजलि ने ही भतीजे जश को मारा है। अंजलि ने मर्डर करपहले तो अपने बेड में रखा फिर बाद में पड़ोस की छत पर फेंका था। मालूम रहे कि जश 5 अप्रैल को अपनी चाची अंजलि मोबाइल के चार्जर से गला घोंटकर जश की हत्या कर दी थी।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जश हत्या कांड पर कहा कि यह किसी इंसान का काम नहीं, बल्कि यह राक्षस का काम है और ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इंद्री हलके के गांव कमालपुर रोड़ान में जश के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे थे। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने परिजनों के बातचीत की और सीबीआई की मांग करते हुए कहा कि सरकार को परिवार की संतुष्टि करनी चाहिए। इस बारे में खुद भी सीएम से बात करुंगा और ये ही कहूंगा कि परिवार की संतुष्टि होनी चाहिए।
Also Read: कोरोना के केसों में आज फिर तेजी Covid Cases In India 20 April 2022