अंबाला/अमन कपूर
हरियाणा में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, तो वहीं लगातार कोरोना मरीजों की संख्या को बढ़ते हुए देखकर लोग कोरोना को गंभीरता से ले रहे हैं, जिस वजह से अब लोग सरकार की कोरोना एडवाइजरी को गंभीरता से ले रहे हैं।
चिकित्सकों ने लोगों को कुछ हिदायतें दीं हैं. जिसमें उन्होंने फ्रिज के ठंडे पानी से परहेज करने की सलाह दी है, और यही कारण है, कि अब लोगों को रुझान मिट्टी से बने मटकों की तरफ बढ़ता जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ कुंभकार भी खुश नजर आ रहे हैं।
कुंभकारों को उम्मीद है कि जिस तरह अब गर्मी बढ़ रही है, और मटकों की डिमांड उठ रही है वह पिछले साल हुए नुकसान से उभर पाएंगे।
जब हमारी टीम ने कुंभकार से बात की तो उसने बताया, कि पिछले 20 सालों से मटके बनाने का काम कर रहा हूं, पिछले साल कोरोना के कारण काम बुरी तरह ठप हो गया था, लेकिन इस साल काम ठीक चलने की उम्मीद है, अभी तक मटकों की डिमांड भी ठीक आ रही है।
कोरोना के कारण डॉक्टर्स ने फ्रिज का ठंडा पानी पाने से मना किया है, क्योंकि ठंडा पानी पीने से गला खराब होता है और ये ही कारण है कि वह मटका खरीदने आए हैं, मटके का पानी नॉर्मल ठंडा रहता है और नुकसान भी नहीं करता।
गर्मी बढ़ने के साथ ही लोग ठंडा पानी पीना शुरू कर देते हैं, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि ठंडा पानी पीने की वजाए नॉर्मल पानी पीना चाहिए, मटके का पानी पीने का आयुर्वेद में भी विशेष महत्व है।
फ्रिज का पानी का तापमान बहुत नीचे चला जाता है, जिसके कारण गले को नुकसान होता है, और कोरोना भी गले से ही शुरू होता है, हमारी सभी से अपील है कि वह फ्रिज का पानी न लें, बल्कि मटके या फिर नार्मल पानी पीएं।
नव विवाहित जोड़ों के ऊपर सुदीक्षा महाराज और रमित ने की फूलों की वर्षा India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास विभाग ने उपलब्धि…
अवैध शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था India News Haryana (इंडिया…
प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पर सरकार की सख्ती हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट न…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Councillor Hunger Strike : सोनीपत जिला परिषद के अधिकारों की मांगों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), 'Unique House' Picture Viral : हरियाणा के नूंह जिले के…