होम / Doctor Beaten Up During Treatment : इलाज के दौरान युवक बना रहे थे वीडियो, विरोध करने पर डॉक्टर से की मारपीट

Doctor Beaten Up During Treatment : इलाज के दौरान युवक बना रहे थे वीडियो, विरोध करने पर डॉक्टर से की मारपीट

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : December 7, 2021

इंडिया न्यूज, चरखी दादरी:

Doctor Beaten Up During Treatment : हरियाणा के चरखी दादरी में इलाज करवाने के लिए आए घायल युवकों ने सामान्य अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज को लेकर हंगामा कर दिया। युवकों ने पहले वीडियो बनाने का प्रयास किया और फिर विरोध करने पर स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया और चिकित्सक के साथ मारपीट की।

ये भी पढ़ें…Omicron variant Case In India अभी तक कुल केस 23

जब घटना के बारे में पुलिस को सूचना दी गई तो आरोपी मौके से भाग गए। पुलिस ने चिकित्सक की शिकायत पर 3 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें…Death in Accident : ट्राली से उछलकर स्कूटी सवार की छाती में लगा पाइप, मौत

घायलों के साथ आए थे उक्त युवक Doctor Beaten Up During Treatment

मंगलवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे बिरही गांव से कुछ घायल लोग इलाज करवाने के लिए इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। यहां घायलों के साथ 3-4 अन्य युवक भी थे। जब डॉक्टर ने इलाज उपचार करना शुरू किया तो घायलों के साथ आए युवक वीडियो बनाने लगे और फोटो खिंचने लगे। जब इस बारे में चिकित्सक ने मना किया तो उक्त युवक चिकित्सक के साथ गाली गलौज करने लगे।

ये भी पढ़ें…20 Years Jail for Accused of Raping : मंदबुद्धि किशोरी से दुष्कर्म करने वाले युवक को 20 साल कैद, पीडि़ता ने इशारों से बताई थी आपबीती

चिकिस्तक ने युवकों से फोन छिनने का किया प्रयास Doctor Beaten Up During Treatment

जब युवक डॉक्कर के साथ झगड़े करने लगे तो चिकित्सक ने युवकों से फोन छिनने का प्रयास किया। चिकित्सक ने आरोप लगाया है कि इसी प्रयास में उक्त युवकों ने चिकित्सक के साथ मारपीट भी की।

ये भी पढ़ें… Human Trafficking : बांग्लादेश से तस्करी के लाई गयी 2 युवतियां, केस दर्ज

जब झगड़े कर शोर सुनकर अन्य स्टाफ सदस्य मौके पर पहुंचे तो उक्त युवकों ने स्टाफ के सदस्यों के साथ भी गाली-गलौज किया और धमकी देकर वहां से भाग गए।

अस्पताल के स्टाफ सदस्यों ने उक्त युवकों के साथ आए एक व्यक्ति को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जिसके माध्यम से हमलावरों के बारे में जानकारी मिली कि तीनों हमलावर युवक बिरही गांव के रहने वाले हैं।

ये भी पढ़ें… Female Sexual Abuse : योन शोषण व कुकर्म के मामले में फंसा पुलिसकर्मी

वीडियो बनाने लगे और गाली गलौज की Doctor Beaten Up During Treatment

मामले की जानकारी देते हुए डॉ. सौरभ कुमार ने बताया कि इमरजेंसी में घायल के साथ आए युवक इलाज की वीडियोग्राफी कर रहे थे और फोटो खिंच रहे थे। जब डॉक्टर ने इसका विरोध किया तो गाली गलौज पर उतर आए और मेरे साथ मारपीट की। साथ ही जाते-जाते बाहर निकलने पर देख लेने की धमकी देकर गए है।

ये भी पढ़ें…Read Also : Beat up Policemen : झगड़ते दंपत्ती को समझाने गए पुलिसकर्मियों को पीटा

3 युवकों मोनू, नवीन, सुधीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है। -एएसआई अजीत सिंह, इंचार्ज, बस स्टेंड पुलिस चौकी

Connect With Us:-  Twitter Facebook

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT