इंडिया, Haryana (Karnal News) : करनाल के तरावड़ी में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक युवती को हल्की खांसी थी तो उसने पास के ही डॉक्टर से इंजेक्शन लगवा लिया। लेकिन उसे क्या मालूम था कि गलत इंजेक्शन उसकी मौत का कारण बन जाएगा।
जी हां, यहां तरावड़ी में छात्रा की गलत इंजेक्शन लगने से मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। युवती खांसी की दवाई को लेकर क्लीनिक पहुंची थी। डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही उसका शरीर नीला पड़ना शुरू हो गया और थोड़ी ही देर में युवती ने दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान टीशा के रूप में हुई है और बीए फाइनल ईयर की छात्रा थी
जैसे ही इस बारे में जानकारी परिजनों को मिली तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने क्लिनिक पर जाकर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने डॉक्टर को भी हिरासत में ले लिया। परिजनों का साफ आरोप है कि डॉक्टर ज्ञान अवैध रूप से क्लीनिक चलाता है।
यह भी पढ़ें : Hearing On Ram Rahim Parole : डेरामुखी की पैरोल पर हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
यह भी पढ़ें : Turkey Syria Earthquake Updates : अब तक 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत
यह भी पढ़ें : Kuno National Park के बेड़े में 12 चीते और होंगे शामिल