होम / Doctor’s Negligence : कैथल में निजी अस्पताल के डॉक्टर पर कैंसर पीड़ित बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप

Doctor’s Negligence : कैथल में निजी अस्पताल के डॉक्टर पर कैंसर पीड़ित बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप

BY: • LAST UPDATED : June 13, 2024
  • बिना कोई टेस्ट किए बच्चे के पेट का कर दिया ऑपरेशन, दूसरे अस्पतालों में दिखाया तो हुई पेट में कैंसर की पुष्टि

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Doctor’s Negligence : कैथल में एक पीड़ित परिवार ने शहर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर 13 वर्षीय बच्चे के इलाज में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर ने बिना कोई टेस्ट किए ही उनके बच्चे के पेट का ऑपरेशन कर दिया, जबकि दूसरी जगह से इलाज करवाने के बाद उनको पता चला कि बच्चे के पेट में कैंसर था। अब परिजनों द्वारा डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गांव दयोहर के दर्जनों ग्रामीण डीसी और एसपी से मिले तथा डॉक्टर के खिलाफ इलाज में लापरवाही वर्तनी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

Doctor’s Negligence : बच्चे की तबियत हुई ज्यादा ख़राब

बच्चे के पिता बलविंदर सिंह ने बताया कि उसके 13 वर्षीय बेटे जतिन कुमार को कुछ दिन पहले पेट में दर्द हुआ था, जिसके बाद वह बच्चे को लेकर डॉक्टर के पास गए। डॉक्टर ने इलाज के दौरान बच्चे का ऑपरेशन करने की बात कही। डॉक्टर द्वारा बच्चे का ऑपरेशन करने के बाद भी जब उसे आराम नहीं मिला तो वह बच्चे को पटियाला के एक निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टर ने बताया कि बच्चे को पेट में कैंसर था, इसीलिए इसका ऑपरेशन नहीं किया जाना चाहिए था।

वह बच्चे को लेकर और कई अस्पतालों में गए, वहां से भी उनको यही जवाब मिला, डॉक्टर की लापरवाही के कारण अब बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब हो चुकी है। इसको लेकर आज बच्चों के परिजन व दर्जनों ग्रामीण डॉक्टर पर कार्रवाई करवाने के लिए कैथल डीसी व एसपी से मिले थे, जिन्होंने जल्द ही मेडिकल बोर्ड बनवाकर इस पूरे मामले की जांच करने की बात कही है।

डॉक्टर ने रखा अपना पक्ष

वहीं इस मामले पर अपना पक्ष रखते हुए प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर डी.पी गुप्ता ने बताया कि डेढ़ महीने पहले दयोहरा गांव से एक बच्चे को लेकर परिजन उसके पास आए थे। इलाज के दौरान उन्होंने देखा कि बच्चों की छोटी आंत बड़ी आंत में फसी हुई थी, जिसका ऑपरेशन कर उसे से ठीक कर दिया था। उन्होंने कहा कि जहां बच्चे के पेट में कैंसर की गांठ बनी हुई थी। उन्होंने उसे सोजीश की गांठ समझा और बच्चे का इलाज कर दिया, उस समय उन्हें कैंसर के लक्षण नहीं दिखे।

यह भी पढ़ें : Bull Attacks Family Riding In Car : सांड ने किया कार सवार परिवार पर किया हमला, घायलों की आंखों में घुसे कार के टूटे शीशे के टुकड़े 

यह भी पढ़ें : Monkeys Attacks Student : करनाल में बंदरों के हमले से छात्रा तीसरी मंजिल से गिरी, मौत

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT