India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Trainee Doctor Murder Case : कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हुई निर्मम हत्या के विरोध में आज पूरे देश में डॉक्टर्स के सबसे बड़े राष्ट्रीय संगठन नीमा (नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन) के सभी डॉक्टर्स अपने हाथ पर काले बिल्ले लगाकर ओपीडी करके विरोध दर्ज किया गया। इस बारे जानकारी देते हुए नीमा समालखा (पानीपत) के प्रधान डॉक्टर यादवेन्द्र त्यागी ने बताया कि सरकारी तंत्र जब किसी भी आपातकाल में हमसे सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की अपेक्षा रखते हैं तो मेडिकल फ्रेटरनिटी के सुरक्षा की जिम्मेवारी शासन व प्रशासन की है।
उन्होंने बताया कि नीमा समालखा की तरफ से सभी 30 से 35 डॉक्टर्स की यही मांग है कि कलकत्ता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज” में हुई हमारी साथी की निर्मम हत्या के लिए दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले, डॉक्टर के परिवार को उचित न्याय मिले तथा समस्त भारत के डॉक्टर्स को काम करने के लिए शासन और प्रशासन एक सुरक्षा का माहौल प्रदान करने हेतु सुनिश्चित आश्वासन दिया जाए।
इसी के चलते आज सभी डॉक्टरों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए काले बिल्ले लगाकर विरोध दर्ज कराया। प्रधान ने बताया कि ये जघन्य अपराध है और हमारी सरकार से मांग है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के अलावा डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाने चाहिए ताकि डॉक्टर समाज में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…