Doctors’ Strike On 13th Postponed
इंडिया न्यूज़, अम्बाला
अंबाला छावनी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में डॉक्टर यूनियन और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच हुई बैठक कामयाब रही, जिसे डॉक्टर वीना सिंह भी उपस्थित रही। और व्ही स्वास्थ्य मंत्री पर विश्वास जताते हुए डॉक्टर यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि अब उनकी समस्याओं का जल्द हल हो जाएगा।
हरियाणा के अस्पतालों में डॉक्टरों और स्पेशलिस्ट की कमी निरंतर सामने आती रहती हैं। राज्य सरकार भी इस बात को मानती हैं कि जितने डॉक्टरों की अस्पतालों में जरूरत है उतने डॉक्टर सरकार के पास उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे में कोरोना कॉल में अपना फर्ज निभाने वाले डॉक्टर भी अब सरकार और उसके अधिकारियों की ढुलमुल कार्यशैली से नाराज हो गए। यही वजह रही है कि हरियाणा में आने वाली 13 दिसंबर को डॉक्टरों ने ओपीडी पूरी तरह बंद रख हड़ताल पर जाने का मन बना लिया था। हड़ताल की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को लगी तो उन्होंने स्वास्थ्य निदेशक वीना सिंह सहित डॉक्टरों की यूनियन के नुमाइंदों को अंबाला स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बातचीत के लिए आमंत्रित किया। इस मौके पर आपसी सहमति बनने के बाद ही डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल 31 दिसंबर तक स्थगित करने की घोषणा की।
मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रधान डॉक्टर जसवीर परमार ने बताया कि अपनी मांगों के बारे में स्वास्थ्य मंत्री से उनकी बातचीत हो गई है और स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें शीघ्र ही हल करने का आश्वासन दिया है, जिससे सहमत होते हुए उन्होंने 13 दिसंबर की अपनी हड़ताल को अब 31 दिसंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। उनका कहना है कि यदि फिर भी सरकार नहीं मानी तो उन्हें इस बारे में सोचना पड़ेगा।
मीडिया से बातचीत करते हुए स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ वीना सिंह ने बताया कि नाराज डॉक्टरों की स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से बातचीत हो गई है और वह स्वास्थ्य मंत्री की बातों से संतुष्ट हैं, जिसके लिए अब हड़ताल की नौबत नहीं आएगी। वहीं हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि डॉक्टरों की जायज मांगों के बारे में मुख्यमंत्री व उच्च अधिकारियों से बातचीत करेंगे और इसका तुरंत हल करवा देंगे।
Read More :Hurricane in America अमेरिका में तूफान से लगभग 50 लोगों की मौत, इमरजेंसी लागू
विधायकों ने राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान उठाया डीएपी की कमी का मुद्दा…
गवाही के दौरान शिकायतकर्ता अपने पूर्व बयान से मुकर गया था, स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly : हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा और श्रम मंत्री अनिल…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal News : सर्दी के दस्तक देते ही कोहरे की चादर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में डॉक्टर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jhajjar Accident News : झज्जर जिला के गांव रूढ़ियावास के पास…