India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dog Attack : प्रदेश में कुत्तों के हमले के मामले लगातार बढ़ रहे हैं जिस कारण कारण बच्चे ही नहीं, अनेक बढ़े-बुजुर्ग भी आसानी से इनके शिकार बनते जा रहे हैं। ताजा माले में फरीदाबाद में घटना सामने आई है। जी हां, फरीदाबाद में भी कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते एक 3 साल की मासूम और एक व्यक्ति को पालतू कुत्ते ने ही बुरी तरह से नोच डाला।
आनन-फानन में लहूलुहान बच्ची और कुत्ते द्वारा नोचे गए व्यक्ति को गंभीर हालत में फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया है।
घटना फरीदाबाद की सुंदर कॉलोनी के निकट नहर के पास की है। कुत्ते द्वारा नाेचे गए व्यक्ति बबलू के मुताबिक वह अपनी साइकिल से ड्यूटी कर घर लौट रहा था और जैसे ही वह घर के पास पहुंचस तभी एक पड़ोसी के पालतू कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया और उनके पांव को पूरी तरह नोच डाला। इसके बाद कुत्ते ने पड़ोस की ही एक 3 साल की मासूम बच्ची आरोही पर हमला कर दिया जिससे उसका चेहरा बुरी तरह लहूलुहान हो गया।
उसने खुद को और बच्ची को जैसे-तैसे कुत्ते से छुड़ाया। इसके बाद दोनों फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उसे तो प्राथमिक उपचार दे घर भेज दिया, लेकिन बच्ची के चेहरे पर काफी गहरे जख्म थे। जिसके चलते बच्ची को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
कुत्ते द्वारा नोचे गए जख्मी बबलू ने बताया कि यदि पड़ोसी कुत्ते को सही तरह से बांधकर रखते तो शायद कुत्ता उन पर हमला न करता। पड़ोसी के लापरवाही के चलते न केवल उनके ऊपर हमला किया, बल्कि बच्चों की भी जान जाते-जाते बची। फिलहाल बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए बच्ची के माता-पिता ने बच्ची को इलाज के लिए फरीदाबाद के एक भी अस्पताल में भर्ती कराया है।