प्रदेश की बड़ी खबरें

Film Actor-Comedian Rakesh Bedi : ‘दूसरे की कॉपी ना करें, अपनी पहचान बनाएं’, राकेश बेदी ने अपने अनुभवों से किया प्रेरित, पूर्व पीएम की यादों को भी किया साझा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Film Actor-Comedian Rakesh Bedi : यमुनानगर में श्री गणेश एंटरटेनमेंट सोसायटी द्वारा आयोजित फैशन नाइट में पहुंचे फिल्म एक्टर, कॉमेडियन राकेश बेदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा उन्होंने बताया कि एक कार्यक्रम में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह उनके कार्यक्रम में आए थे।

इस दौरान उनके द्वारा दी गई प्रस्तुति के बाद उन्होंने मंच पर आकर उनकी पीठ थपथपाते हुए कहा कि अच्छी पंजाबी बोलते हो, अच्छा आर्ट है, अच्छा ज्ञान है। उन्होंने कहा कि देश आज विश्व की पांचवी अर्थव्यवस्था है जो तीसरी अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ रहा है। इसके पीछे भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की नीतियां शामिल रही है। उन्होंने कहा कि जब बीज और पौधे को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लगाया था, उसी के परिणाम स्वरूप आज हम इस आर्थिक स्थिति में पहुंचे हैं।

Film Actor-Comedian Rakesh Bedi : जो समाज आर्ट एंड कल्चर से नहीं जुड़ता वह कभी विकसित नहीं हो सकता

अपने संबोधन में राकेश बेदी ने कहा कि जो समाज आर्ट एंड कल्चर से नहीं जुड़ता वह कभी विकसित नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इसलिए सभी प्रमुख कंपनियों ने अपने यहां सीएसआर रखा हुआ है, ताकि इंप्लाइज की पर्सनालिटी डेवलप हो। इसी तरह शहर को विकसित करने के लिए भी आर्ट एंड कल्चर से लगाव होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि यमुनानगर हालांकि बी श्रेणी का शहर है, लेकिन सोशल मीडिया, आर्ट एंड कल्चर की वजह से यह आज बाकी ए श्रेणी के साथ आ चुका है।

यहां की जनता को सलाम है। उन्होंने कहा कि मोहम्मद रफी प्रत्येक दिन, प्रत्येक महीने उनकी यादों में ताजा रहते हैं। और यमुनानगर के लिए यह और भी खुशी की बात है कि यहां 7 दिन तक उनकी याद में गणेश इंटरटेनमेंट सोसायटी द्वारा लगातार उनके डायरेक्टर पंकज अरोड़ा द्वारा कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते रहते हैं, जिसके लिए यमुनानगर की जनता बधाई की पात्र है।

आज और पहले के सिनेमा में बहुत बदलाव

एक्टर राकेश बेदी ने कहा कि आज और पहले के सिनेमा में बहुत बदलाव आ चुका है। बदलाव जरूरी भी है। पहले जहां एक दिन में सिनेमा में 400, 500 घरों में फिल्म लगती थी वहीं आज 5 से 6000 थिएटर में पीवीआर में फिल्म लगती है। जहां पहले हिंदी जगत में सलमान खान ही चलते थे वहां अल्लाह अर्जुन साउथ के उनको भी देखा जा रहा है। ओटीटी पर और सिनेमाघर में भी काफी चेंज है। ओटीटी में जहां क्राइम और थ्रिल पेश किया जाता है, वहीं सिनेमाघर में सभी तरह की मनोरंजन का भी साधन रहता है।

कोई भी एक दूसरे की कॉपी ना करें, अपनी पहचान बनानी चाहिए

राकेश बेदी ने कहा कि कोई भी एक दूसरे की कॉपी ना करें, अपनी पहचान बनानी चाहिए। जैसे राकेश बेदी एक ही है एक ही रहेगा इसी तरह सभी को अपनी पहचान बनानी चाहिए ना की कॉपी करनी चाहिए। इस अवसर पर श्री गणेश एंटरटेनमेंट सोसायटी के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि इस फैशन शो में यमुनानगर की 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया इसके अलावा कई तरह के अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।

Women And Child Development Department : नवजात को ‘पाल नहीं सकते तो पालने में रखें’..फेंके नहीं, अनोखी पहल -हरियाणा के इस जिले में लगा है बच्चों के लिए ‘पालना’

Cabinet Meeting : नए साल से पहले हरियाणा सरकार के बड़े ऐलान, हिंदी मातृभाषा सत्याग्रहियों की पेंशन बढ़ाई, सेना व CRPF शहीदों के परिवारों के लिए भी बड़ा ऐलान

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Snowfall In Manali : मनाली के सोलंग नाला में ताजा बर्फबारी ने बढ़ाई पर्यटन की रौनक

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Snowfall In Manali : हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित सोलंग नाला…

12 hours ago

Jaipur Tanker Blast : एक ने और तोड़ा दम, मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हुई

ndia News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaipur Tanker Blast : अजमेर रोड पर हुए एलपीजी टैंकर…

13 hours ago

Sirsa News : नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा जेबीटी टीचर..और ऐसा पहली दफा नहीं हुआ…अब BEO ने लिया बड़ा फैसला 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa News : सिरसा जिले के गांव कुरंगावाली स्थित राजकीय मॉडल…

14 hours ago