होम / मुरथल के पराठे अभी मत खाना, सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हैं

मुरथल के पराठे अभी मत खाना, सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हैं

• LAST UPDATED : September 3, 2020

सोनीपत/सन्नी मलिक: अगर आप मुरथल के सुखदेव ढाबे पर पराठे खाने की सोच रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि सुखदेव ढाबे पर काम करने वाले 65 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

सोनीपत में हाईवे किनारे ढाबों पर लगातार भीड़ बढ़ती दिखाई दे रही है। लेकिन अगर आपको कोरोना से बचना है तो भीड़ में जाने से बचें, क्योंकि भीड़ के कारण कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा बना हुआ रहता है, मुरथल के मशहूर सुखदेव ढाबे पर कोरोना बम फूटा है, यहां काम करने वाले 65 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं

सोनीपत में कोरोना का कहर लगातार जारी है, अनलॉक सीजन में लगातार मामले बढ़ रहे हैं अबतक सोनीपत जिले में कोरोना से 41 मरीज की मौत हो चुकी है। लेकिन बाजारों और ढाबों पर बढ़ती भीड़ लगातार परेशानी का सबब बने हुई है। सोनीपत के डीसी श्यामलाल पूनिया ने बताया की जिले में अबतक 4847 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जिसमें से 41 लोगों की मौत भी हो चुकी  है।