इंडिया न्यूज, Haryana (Illegal Mining) : यमुनानगर। डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि जिले में किसी भी रूप मे अवैध माईनिंग नहीं होने दी जाएगी। अवैध माईनिंग करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
डीसी मंगलवार को जिला सचिवालय में स्थित कांफ्रैंस हाल में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होनें खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जहां भी अवैध माईनिंग हो रही है उस पर निगरानी रखे। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग पर भी विशेष ध्यान रखा जाए। माईनिंग क्षेत्र में जो नाके लगाए गए है उन पर पुलिस व अन्य सम्बंधित अधिकारी वाहनों की जांच करें।
इस बैठक में सहायक खनन अभियंता राजेश सांगवान ने बताया कि जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए गए है। सरकार का राजस्व भी बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सितंबर माह में 5 करोड़ 57 लाख रुपये, अक्टूबर महीने में करीब 10 करोड़ 87 लाख, नवम्बर माह में करीब 13 करोड़ 82 लाख व दिसम्बर माह में 5 करोड़ 71 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि पिछले चार महीनों में अवैध खनन के 21 मामले दर्ज किए गए है व 175 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की गई है तथा एक करोड़ 16 लाख 35 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।
इस मौके पर एसडीएम जगाधरी अशोक कुमार, एसडीएम रादौर मानव मलिक, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, डीईटीसी (सैल) अशोक पांचाल व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Sonipat Girl Child Murder News : नवजात बच्ची को कुत्ते ने नोचा
यह भी पढ़ें : Big Crime in Kurukshetra : महिला डॉक्टर की हत्या, अन्य मामले में युवक के हाथ काटे