India News Haryana (इंडिया न्यूज), Double Murder: हरियाणा के अंबाला शहर में एक बार फिर डबल मर्डर का मामला सामने आया है। कमल विहार इलाके में एक घर से पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृतक अवस्था में लाशें मिली हैं। गुरुवार शाम को इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी।
मृतक पति-पत्नी की पहचान संजय जोशी और पारुल जोशी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, महिला के परिजन लगातार उसे फोन कर रहे थे, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा था। इस स्थिति को लेकर उन्होंने गुरुवार शाम को घर का दौरा किया।
जब वे घर पहुंचे, तो दरवाजा बाहर से बंद था। परिजनों ने दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया और देखा कि घर के अंदर पति संजय और पत्नी पारुल के शव पड़े हैं। संजय की लाश घर के हॉल में मिली, जबकि पारुल की लाश बेडरूम में पड़ी थी। इस दर्दनाक मंजर को देखकर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीन ऑफ क्राइम की टीम को भी बुलाया।
पारुल की मां ने बताया कि वे बुधवार शाम से लगातार फोन कर रहे थे, लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला। जब वे घर पहुंचे, तो उन्हें अंदर शव और टूटे हुए सीसीटीवी कैमरे मिले। पुलिस का कहना है कि संजय फाइनेंस का काम करता था और पारुल आईटी कंपनी में नौकरी करती थी।
एएसपी अंबाला सृष्टि गुप्ता ने बताया की मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। यह घटना अंबाला में पहले हुए डबल मर्डर की याद दिलाती है, जिसमें एक मां ने अपनी दोनों बेटियों की हत्या की थी और बाद में गिरफ्तार कर ली गई थी।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…