होम / Double Murder in Hansi : सास-बहू को गोलियों से भूना

Double Murder in Hansi : सास-बहू को गोलियों से भूना

BY: • LAST UPDATED : August 4, 2022

इंडिया न्यूज, Haryana News (Double Murder in Hansi) : हांसी में गुरुवार को हमलावरों द्वारा सास-बहू को गोली मारकर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। बता दें कि घटना गुरुवार सुबह की है। जैसे ही इस बारे में लोगों को मालूम हुआ तो उन्होंने तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना दी।

जानकारी मिलने पर तुरंत घटना स्थल पर पुलिस पहुंची जहां लहुलूहान हालत में सास-बहु को हांसी के सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें हिसार रेफर कर दिया पर वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार आदर्श नगर में बंटी यादव के घर में चार हमलावरों ने पत्नी सुप्रिया और मां गीता यादव की गोलियां से छलनी कर दिया। इस दौरान बंटी यादव बड़ी मुश्किल जान बचा पाया। इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बंटी यादव की गाड़ी भी लेकर फरार हो गए। बंटी की बहन ने पड़ोसियों पर वारदात को अंजाम देने के आरोप लगाए हैं।

एक दिन पहले हुई थी युवक की बर्बर हत्या

बता दें कि इस सप्ताह मर्डर के दो केस हो गए हैं। कल यानि बुधवार अलसुबह ही हांसी में विकास नामक युवक का भी मर्डर कर दिया गया था। युवक के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मालूम हुआ है कि दो गुटों में रंजिश के चलते ही हत्या की गई है।

यह भी पढ़ें : Poisonous Gas Leak in Bahadurgarh : 4 मजदूरों ने तोड़ा दम, 2 गंभीर

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT