इंडिया न्यूज, Haryana News (Double Murder In Rohtak) : रोहतक की जनता कॉलोनी (Janta Colony) में शनिवार एक दंपति के शव मिले। शव एक होटल मालिक चंद्रभान (60) और उसकी पत्नी निशा (55) का था जिसके सिर पर गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। दोनों को गोली उस समय मारी गई जब वे गहरी निद्रा में थे। वहीं बताया जा रहा है कि वारदात के बाद से दंपती का बेटा लापता है, जिसकी पुलिस लगातार तलाश कर रही है। Double Murder In Rohtak
जानकारी देते हुए शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शमशेर सिंह ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली कि काठमंडी रोड स्थित एक होटल मालिक चंद्रभान व उसकी पत्नी निशा की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और खून से लथपथ शवों को अपने कब्जे में लिया।
पुलिस ने घर में मौजूद पुत्रवधु से पूछताछ की वहीं बेटे तरुण के लापता होने से शक की सूई बेटे पर घूम रही है। सूत्रों के हवाले से जानकारी आई है कि तरुण होटल अपने नाम कराना चाहता था। इस बात को लेकर अक्सर विवाद भी रहता था।
इंस्पेक्टर शमशेर सिंह, थाना प्रभारी शिवाजी कालोनी ने बताया कि प्रांरभिक जांच में पता चला है कि होटल मालिक चंद्रभान का बेटा तरुण का अपने परिवार के साथ अक्सर विवाद रहता है, क्योंकि बेटा अपने नाम होटल कराना चाहता था। आशंक है कि बेटे ने ही अपने माता-पिता के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है। क्योंकि वारदात के बाद से वह फरार भी है। फिलहाल केस दर्ज लिया गया है। जल्द आरोपी गिरफ्त में होगा।
यह भी पढ़ें : Haryana Corona Update: हरियाणा में पिछले 24 घंटे में 428 नए कोरोना मामले
फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए कर रही प्रयास India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Abdul Rahman Makki : भारत के एक और मोस्ट वांटेड आतंकी…
प्रदेश में भाजपा के बन चुके 40 लाख से ज्यादा सदस्य : जेपी दलाल पूर्व…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jaisalmer Border : शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former PM Dr. Manmohan Singh : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह…
खेतों में खड़ी गेहूं व चने की फसल के लिए लाभदायक साबित होगी बारिश, पारा…