पानीपत
Dowry Harassment: दहेज का लालच कभी खत्म नहीं हो सकता एसे ही बर्बरता की शिकार एक और बहु हो गई है. जिसके चलते उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई फिर समझौते के लिए आए मायके वालों के साथ ससुराल पक्ष ने गाली गलौैच की।
पानीपत की रहने वाली युवती की शादी साढ़े 3 साल पहले कुंडली टीडीआई सिटी में हुई थी. युवती को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित(Dowry Harassment) किया जाने लगा. युवती की मां ने बताया कि 2 महीने पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने युवती को बुरी तरह से पीटा था. इस मारपीट में उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई, जिसके बाद उसे अपने साथ वापस घर ले आए. मामले की सूचना महिला थाना में दी गई. इस मामले को लेकर महिला थाना में दोनों पक्ष पंचायती तौर पर समझौता करने के लिए इकट्ठा हुए।
ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके पक्ष के लोगों के साथ थाने के अंदर ही गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने बीच-बचाव करके दोनों पक्षों को अलग किया. विवाहित युवती की मां का कहना है कि साढ़े तीन साल में एक भी दिन उनकी बेटी को चैन से नहीं रहने दिया गया. उसे हर रोज दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. बेटी का घर बस जाए इसलिए किसी तरह उसे समझा-बुझाकर पंचायती तौर पर फैसला करके एक दो बार वापस घर भेजा, ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से उसे और यातनाएं दी जाने लगी।
2 महीने पहले उनकी बेटी की रीढ़ की हड्डी तोड़ कर उसे घर से बाहर फेंक दिया गया था. इस घटना के बाद वे उसे अपने घर ले आए, और महिला थाने में शिकायत दर्ज की थी. विवाहिता की मां का कहना है कि उसकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने उन पर गहने साथ लाने के इल्जाम लगाए. वहीं इस मामले में युवती ने बताया कि उसका पति, उसकी सास, जीजा और ननद सब मिलकर उसे प्रताड़ित करते थे।
Dowry Harassment
उसे भूखा रखते थे, उसके साथ मारपीट करते थे, उसकी सास के कहने पर उसका पति उसके साथ झगड़ा करता था,गाली गलौज और मारपीट करता था, जब मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न सहन से बाहर हो गया तो उसने अपने माता पिता को स्थिति से अवगत कराया. उसका पति जब दिल करें उसे छोड़ देता था, पहले भी वह आठ महीने अपने घर पर रही थी, पंचायती फैसले के बाद वह वापिस गई थी।
युवती का आरोप है 2 महीने पहले उसके पति ने उसके साथ मारपीट की उसे घर से बाहर फेंक दिया(Dowry Harassment) , माता-पिता उसे अपने घर ले आए और डॉक्टरी जांच में पता चला कि उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आया था. दहेज के लिए प्रताड़ित युवती इतना परेशान हो चुकी है, कि अब वह अपने ससुराल नहीं जाना चाहती. महिला थाने में भी उन्होंने उनके साथ बदसलूकी कर मारपीट की थी.
वैसे तो जीरा एक ऐसा मसाला है जो खाने को और भी ज्यादा स्वाद दे…
पकड़े गए आरोपियों में बैंक कर्मचारी समेत 3 भिवानी के India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
प्रदेश मेें अभी तक डेंगू से हो चुकी है 5 मरीजों की मौत, पंचकूला में…
इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहद मजेदार पारी चलती हुए दिख रही है।…
इस समय टीवी के आगे काफी रोमांचक माहौल बना हुआ है। दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया…
हरियाणा में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है। ऐसे में लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा…