Dowry Harassment: बर्बरता का शिकार हुयी युवती, पीटकर तोड़ी रीढ़ की हड्डी

पानीपत

Dowry Harassment: दहेज का लालच कभी खत्म नहीं हो सकता एसे ही बर्बरता की शिकार एक और बहु हो गई है. जिसके चलते उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई  फिर समझौते के लिए आए मायके वालों के साथ ससुराल पक्ष ने गाली गलौैच की।

दहेज प्रताडना(Dowry Harassment) के लिए रीढ़ की हड्डी तोड़ी

पानीपत की रहने वाली युवती की शादी साढ़े 3 साल पहले कुंडली टीडीआई सिटी में हुई थी. युवती को शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित(Dowry Harassment) किया जाने लगा. युवती की मां ने बताया कि 2 महीने पहले ससुराल पक्ष के लोगों ने युवती को बुरी तरह से पीटा था. इस मारपीट में उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई, जिसके बाद उसे अपने साथ वापस घर ले आए. मामले की सूचना महिला थाना में दी गई. इस मामले को लेकर महिला थाना में दोनों पक्ष पंचायती तौर पर समझौता करने के लिए इकट्ठा हुए।

ससुराल पक्ष के लोगों ने मायके पक्ष के लोगों के साथ थाने के अंदर ही गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने बीच-बचाव करके दोनों पक्षों को अलग किया. विवाहित युवती की मां का कहना है कि साढ़े तीन साल में एक भी दिन उनकी बेटी को चैन से नहीं रहने दिया गया. उसे हर रोज दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. बेटी का घर बस जाए इसलिए किसी तरह उसे समझा-बुझाकर पंचायती तौर पर फैसला करके एक दो बार वापस घर भेजा, ससुराल पक्ष के लोगों की ओर से उसे और यातनाएं दी जाने लगी।

दहेज(Dowry Harassment) की लालचियों ने बहु को फेंका था बाहर

2 महीने पहले उनकी बेटी की रीढ़ की हड्डी तोड़ कर उसे घर से बाहर फेंक दिया गया था. इस घटना के बाद वे उसे अपने घर ले आए, और महिला थाने में शिकायत दर्ज की थी. विवाहिता की मां का कहना है कि उसकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने उन पर गहने साथ लाने के इल्जाम लगाए. वहीं इस मामले में युवती ने बताया कि उसका पति, उसकी सास, जीजा और ननद सब मिलकर उसे प्रताड़ित करते थे।

Dowry Harassment

उसे भूखा रखते थे, उसके साथ मारपीट करते थे, उसकी सास के कहने पर उसका पति उसके साथ झगड़ा करता था,गाली गलौज और मारपीट करता था, जब मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न सहन से बाहर हो गया तो उसने अपने माता पिता को स्थिति से अवगत कराया. उसका पति जब दिल करें उसे छोड़ देता था, पहले भी वह आठ महीने अपने घर पर रही थी, पंचायती फैसले के बाद वह वापिस गई थी।

युवती का आरोप है 2 महीने पहले उसके पति ने उसके साथ मारपीट की उसे घर से बाहर फेंक दिया(Dowry Harassment) , माता-पिता उसे अपने घर ले आए और डॉक्टरी जांच में पता चला कि उसकी रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आया था. दहेज के लिए प्रताड़ित युवती इतना परेशान हो चुकी है, कि अब वह अपने ससुराल नहीं जाना चाहती. महिला थाने में भी उन्होंने उनके साथ बदसलूकी कर मारपीट की थी.

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

World Meditation Day पर ब्रह्माकुमारीज में हुआ कार्यक्रम आयोजित, प्रभु से संबंध जोड़ने को ही कहते हैं योग या आध्यात्मिक ज्ञान

India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…

1 hour ago

Sarvajatiya Poonia Khap नशे के खिलाफ आवाज करेगी बुलंद, जानें नशे के खिलाफ क्या है खाप की रूपरेखा

हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…

3 hours ago

Punganur Cattle : तावडू में पुंगनूर नस्ल की गाय के जोड़े को देखने के लिए दूर दराज से आ रहे गौभक्त

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…

3 hours ago