India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. M.K.K. Arya Model School Panipat : बुधवार को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में श्रेष्ठ कला प्रदर्शन द्वारा सुभिक्षा ने दीप सज्जा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह समारोह इंद्रधनुष ऑडिटोरियम पंचकूला में आयोजित किया गया, इसमें विभिन्न जिलों के विद्यालयों ने भाग लिया। डॉ. एम. के. के.आर्य मॉडल विद्यालय की छात्रा सुभिक्षा ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इसमें उसका मार्गदर्शन विद्यालय की कला अध्यापिका सुरेखा ने किया।
यह पुरस्कार वितरण समारोह जिला बाल कल्याण परिषद रेवाड़ी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत विजयी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने हेतु किया गया अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए बाल मंच बहुत ही बेहतरीन मंच है, जो आज विश्वविद्यालय स्तर पर पहुंच गया है। इसी तरीके से बच्चे मेहनत करते रहे और आगे बढ़ते रहें। इसके लिए नई शिक्षा पद्धति नीति में भी यह ग्रेड अनुसार शामिल किया जा रहा है।
इस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मधुप परासर ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से समाज में तथा देश में एक प्रगतिशील भावना का प्रसार होता है कि छात्रों में केवल शिक्षा को ही नहीं बल्कि उनके विभिन्न सृजनात्मक अंतर्निहित शक्तियों इत्यादि की भी प्रशंसा की जाए उसे भी निखार जा सके और छात्र अपने इन कलाओं का बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें, साथ ही शैक्षिक सलाहकार मंजू सेतिया तथा भाषा व गतिविधि प्रभारी मीरा मारवाह ने छात्रा का उत्साहवर्धन किया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें : Computer Teacher’s Demands : कंप्यूटर शिक्षकों को मिलेगा सम्मानजनक वेतन : नायब सैनी
जब जब सकूल के बच्चों की छुट्टियों का समय आता है तो ऐसे में माता-पिता…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Condolences on Manmohan Singh's Demise : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन…
देशभर में सर्दी बेहद खतरनाक पड़ रही है। पारा दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda Sarcasms BJP : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह…
हरियाणा के सभी मंत्री इस समय एक्शन मोड में हैं। जगह जगह जांच अभियान चलाया…
यात्रा 3 दिनों में प्रदेश के सभी 22 जिलों को करेगी कवर India News Haryana…