होम / Dr. Raghubir Singh Kadian : नेता प्रतिपक्ष की ज़िम्मेदारी पर डॉ. रघुबीर सिंह कादियान बयान, बोले ‘राय बंद लिफाफे में’..जल्द साफ होगी तस्वीर

Dr. Raghubir Singh Kadian : नेता प्रतिपक्ष की ज़िम्मेदारी पर डॉ. रघुबीर सिंह कादियान बयान, बोले ‘राय बंद लिफाफे में’..जल्द साफ होगी तस्वीर

BY: • LAST UPDATED : November 26, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Raghubir Singh Kadian : हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर डॉ. रघुबीर सिंह कादियान ने नेता प्रतिपक्ष के चयन पर बयान देते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष के चयन की तस्वीर साफ हो जाएगी। कादियान ने कहा वह नेता प्रतिपक्ष बनने से इनकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन पार्टी का निर्णय सर्वोपरि रहेगा। रघुबीर सिंह कादियान ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर 37 विधायकों ने अपनी राय दी है, जो अब एक बंद लिफाफे में रखी गई है। जल्द ही यह तस्वीर साफ हो जाएगी और कांग्रेस पार्टी का उच्च कमान इस पर अंतिम निर्णय लेगा।

सरकार गलत काम करेगी, तो उसका विरोध किया जाएगा

वहीं कादियान ने हरियाणा सरकार के कामकाज और कार्य प्रणाली पर करते हुए इसे ‘हनीमून पीरियड’ करार दिया। कादियान ने कहा कि फिलहाल सरकार के चाल-ढंग को देखा जा रहा है और इसके बाद ही किसी तरह की प्रतिक्रिया दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार गलत काम करेगी, तो उसका विरोध किया जाएगा।

नेता रघुबीर सिंह कादियान का नाम भी इस चर्चा में

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के करीब डेढ़ महीने बाद भी पार्टी ने अपना नेता प्रतिपक्ष तय नहीं किया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मीडिया में रोजाना नए नाम सामने आ रहे हैं। इस नामों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुबीर सिंह कादियान का नाम भी इस चर्चा में है, हालांकि उन्होंने इस जिम्मेदारी को स्वीकार करने से सीधे तौर पर इंकार भी नहीं किया है। कादियान ने नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी पर जल्द निर्णय की बात कही है।

Kiran Chaudhary की हुड्डा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया…जो लोग सुबह-शाम ‘मुख्यमंत्री’ बनने का सपना देख रहे थे, उनके लिए यह परिणाम निराशाजनक 

CM Nayab Saini : युवाओं में संविधान की समझ और बढ़े, इसके लिए जरूरी है कि…सीएम सैनी ने युवाओं से की ये बड़ी अपील, पढ़े पूरी ख़बर