India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Raghubir Singh Kadian : हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर डॉ. रघुबीर सिंह कादियान ने नेता प्रतिपक्ष के चयन पर बयान देते हुए कहा कि हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता प्रतिपक्ष के चयन की तस्वीर साफ हो जाएगी। कादियान ने कहा वह नेता प्रतिपक्ष बनने से इनकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन पार्टी का निर्णय सर्वोपरि रहेगा। रघुबीर सिंह कादियान ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष के चयन को लेकर 37 विधायकों ने अपनी राय दी है, जो अब एक बंद लिफाफे में रखी गई है। जल्द ही यह तस्वीर साफ हो जाएगी और कांग्रेस पार्टी का उच्च कमान इस पर अंतिम निर्णय लेगा।
वहीं कादियान ने हरियाणा सरकार के कामकाज और कार्य प्रणाली पर करते हुए इसे ‘हनीमून पीरियड’ करार दिया। कादियान ने कहा कि फिलहाल सरकार के चाल-ढंग को देखा जा रहा है और इसके बाद ही किसी तरह की प्रतिक्रिया दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि सरकार गलत काम करेगी, तो उसका विरोध किया जाएगा।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के करीब डेढ़ महीने बाद भी पार्टी ने अपना नेता प्रतिपक्ष तय नहीं किया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष के नाम पर मीडिया में रोजाना नए नाम सामने आ रहे हैं। इस नामों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुबीर सिंह कादियान का नाम भी इस चर्चा में है, हालांकि उन्होंने इस जिम्मेदारी को स्वीकार करने से सीधे तौर पर इंकार भी नहीं किया है। कादियान ने नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी पर जल्द निर्णय की बात कही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani : भिवानी के हांसी रोड स्थित पंजाब एंड सिंध…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Youth Suicide : हरियाणा के पानीपत स्थित ज्योति कॉलोनी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rain Breaks Record : हरियाणा समेत उत्तर भारत में मौसम ने…
बेटी ने मुखाग्नि दी, तीनों सेनाओं ने सलामी दी India News Haryana (इंडिया न्यूज), Former…
क्या आपने कभी ऐसा सूना है कि लोग घर में ही शवों को दफना देते…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Skin freckles : झाइयां किसी की त्वचा पर भी पड़…