इंडिया न्यूज, कुरुक्षेत्र ।
Dr. Rupesh Gaur Became The Vice President of North Zone Indian Library Association : इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज लाडवा,कुरुक्षेत्र के पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ रुपेश गौड उत्तर क्षेत्र के भारतीय पुस्तकालय संघ के उपाध्यक्ष व हरियाणा पुस्तकालय के अध्यक्ष बने है । पिछले दिनों आंध्र प्रदेश स्थित द्रविडियन यूनिवर्सिटी कूपम में बैल्ट पेपर के माध्यम से चुनाव करवाएं गए थे । जिसमें देश के प्रत्येक क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों को पदों के लिए चुना गया । उत्तर क्षेत्र के लिए डॉ रुपेश गौड ने 2007 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की।
वहीं अन्य पदाधिकारियों में डॉ मोहन आर खेरडे अध्यक्ष, डॉ ओ एन चौबे महासचिव, डॉ प्रदीप राय उपाध्यक्ष यूटी, डॉ सुरेश जंगे उपाध्यक्ष दक्षिण,डॉ प्रभात पांडे मध्य क्षेत्र,डॉ मयंक त्रिवेदी उपाध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र, डॉ संजय कुमार सिंह उपाध्यक्ष पूर्व क्षेत्र, और इसके अलावा 14 ओपन काउंसिल सदस्य चुने गए सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा। डॉ रुपेश गॉड ने बताया कि वह हरियाणा पुस्तकालय संघ के अध्यक्ष भी निर्वाचित हुए हैं।
उन्होंने पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में दो पुस्तकें और 20 से अधिक शोधपत्र विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के क्षेत्र में अधिकाधिक रोजगार सृजित करवाना और हरियाणा में पारित पुस्तकालय अधिनियम 1989 का पूर्ण क्रियान्वयन उनकी पहली प्रथमिकता हैं। इसके अलावा वे पहले से ही हरियाणा राजकीय महाविद्यालय और राजकीय विद्यालयों में पुस्तकालय कर्मियों के पदों की भर्तियों के लिए प्रयासरत हैं उन्होंने बताया है कि जल्द ही वह हरियाणा में विधायकों के माध्यम से ज्ञापन देकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाएंगे ।
Dr. Rupesh Gaur Became The Vice President of North Zone Indian Library Association
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini's Thanksgiving Rally In Pehowa : कुरुक्षेत्र के पिहोवा…
सत्ता के नशे में चूर भाजपा कर रही है बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sirsa Fraud : कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Aishwarya Rai Bachchan : बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Union Minister Manohar Lal : केंद्रीय ऊर्जा और आवास एवं…
वसूली गई नगदी में से 4.50 लाख रुपए बरामद India News Haryana (इंडिया न्यूज), Honeytrap…