होम / Winter Session of Haryana Assembly : तीन दिनों के लिए 60 प्रश्नों का ड्रॉ

Winter Session of Haryana Assembly : तीन दिनों के लिए 60 प्रश्नों का ड्रॉ

• LAST UPDATED : December 7, 2023

India News (इंडिया न्यूज), Winter Session of Haryana Assembly, चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा के 15 दिसंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की देखरेख में गुरुवार को 3 दिनों के प्रश्नकाल के लिए ड्रा निकाले गए। इस दौरान 38 तारांकित प्रश्न पूछने वाले विधायकों के नामों की पर्चियां निकाली गईं। इन विधायकों के 60 तारांकित प्रश्न कार्यवाही का हिस्सा बनेंगे।

विधान सभा सचिवालय को कुल 378 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुईं

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि विधान सभा सचिवालय को कुल 378 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इनमें से 38 विधायकों ने 222 तारांकित प्रश्न पूछे हैं। इसके अलावा 24 विधायकों ने 156 अतारांकित प्रश्न पूछे हैं। एक गैर सरकारी संकल्प की सूचना भी मिली है। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 32 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और 1 अल्प अवधि प्रस्ताव की सूचना विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुई हैं, वहीं एक कार्य स्थगन प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

विस अध्यक्ष ने बताया सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए 12 दिसंबर को सुरक्षा संबंधी बैठक और 14 दिसंबर को कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सत्र की अवधि और बिजनेस को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। इस दौरान विधान सभा सचिवालय के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Badli New Bus Stand : आधुनिक सुविधाओं से लेस बनेगा एक और नया बस स्टैंड

Tags: