होम / Drone Found In Jammu City जम्मू शहर में मिला ड्रोन, बरामद

Drone Found In Jammu City जम्मू शहर में मिला ड्रोन, बरामद

• LAST UPDATED : January 7, 2022

इंडिया न्यूज, जम्मू कश्मीर।
Drone Found In Jammu City जम्मू शहर के पौनीचक इलाके में लोगों ने एक ड्रोन को देखा। लोगों ने इसकी जानकारी तुरंत अधिकारियों ने दी। जानकारी के अनुसार एक प्लॉट में लोगों ने संदिग्ध ड्रोन को देर रात देखा। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौका मुआयना किया और ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह ड्रोन जैसी वस्तु दिखाई दे रही है। फिलहाल मामले की जांच कर रहे हैं।

Budgam Encounter तीन और आतंकियों को उतारा मौत के घाट

धर, जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल देश के दुश्मनों यानी आतंकियों को लगातार नेस्तनाबूद करने में सफलता हासिल कर रहे हैं। गुरुवार की रात सैना के जवानों ने तीन और आतंकियों को ढेर कर दिया है। सैना को इस दौरान घटनास्थल से हथियारों का जखीरा भी बरामद हुआ है। बता दें कि जिला बडगाम के चाडूरा इलाके में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में ये आतंकी मारे गए हैं।

Pakistani Boat Found पंजाब सतलुज नदी से मिली पाकिस्तानी नाव

हीं पंजाब के जिला फिरोजपुर में बीएसएफ ने शुक्रवार को सतलुज नदी से पाकिस्तानी नाव बरामद की है। बता दें कि यह नाव बीओपी डीटी मल के पास मिली है। नाव में कौन सवार था, फिलहाल इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। मालूम हुआ है कि जहां से पाक नाव बरामद की गई है, यहीं से सतलुज नदी पाकिस्तान से भारत में प्रवेश करती है।

Also Read: Haryana Cm Pc प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक गंभीर मामला: मनोहर लाल

Also Read: Corona Cases Today देश में 1,17,100 केसों ने बढ़ाई चिंता

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT