India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drones : देशभर में पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अब सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, बम निष्पादन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्रोन तकनीक का भी उपयोग कर सकेंगी। जी हां, पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) ने “ड्रोन: एक नए युग का पुलिसिंग टूल” नामक परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। गृह मंत्रालय की वीआईपी सुरक्षा इकाई द्वारा इस परियोजना की रिपोर्ट सभी राज्यों के मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भेज दी गई है।
बता दें कि इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य पुलिसिंग कार्यों में ड्रोन का उपयोग बढ़ाना है ताकि पुलिस बल अधिक कुशल और प्रभावी बन सके और उन्हें जांच के लिए किसी तरह की कोई बाधा न आए। ड्रोन का उपयोग विशेष रूप से निम्न कार्यों में किया जाएगा:
गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में एक अलग “पुलिस ड्रोन यूनिट” बनाई जाएगी। इन यूनिट्स में शामिल पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को ड्रोन उड़ाने और उनके संचालन का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। चंडीगढ़ पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में चंडीगढ़ पुलिस के पास कोई ड्रोन नहीं है, लेकिन इस परियोजना के तहत ड्रोन खरीदे जाएंगे। इसके अलावा ड्रोन पायलट लाइसेंस के नियमों का पालन किया जाएगा।