रादौर / कुलदीप सैनी
Drug Overdose रादौर बस स्टैंड के शौचालय में दो शख्स संंदिग्ध हातल में बंद मिले, जिनमें से एक की संदिग्ध हातल में मौत हो गई, बता दें प्राथमिक जांच में नशे की ओवरडोज का मामला सामने आया है, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।
रादौर बस स्टैंड पर बने शौचालय में बंद मिले दो युवकों में से एक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, प्राथमिक जांच में नशे की ओवरडोज(Drug Overdose) का मामला ,सामने आया है, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद ही मामले को स्पष्ट करने की बात कही, मृतक का दूसरा साथी युवक नशे की हालत में था. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, बता दें कि मृतक युवक की जेब से मिले आधार कार्ड के मुताबिक युवक ददवाना कैथल का रहने वाला है।
बस स्टैंड रादौर के इंचार्ज ने बताया कि उसके पास बस स्टैंड के चौकीदार का फोन आया, जिसने बताया कि बस स्टैंड के शौचालय में किसी के जोर-जोर से सांस लेने और खांसने की आवाज आ रही है. और बाथरूम की कुंडी अंदर से बंद है. सूचना पाकर वह तुरंत मौके पर पहुंचा, जिसके बाद उसने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बाथरूम का दरवाजा तोड़ा, जिसमें से दो युवक निकले।
इनमें से एक की हालत काफी गंभीर थी, जबकि दूसरा नशे की हालत में था जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया जांच अधिकारी ने बताया कि ओवरडोज से(Drug Overdose) एक युवक की मौत हो चुकी है. प्राथमिक जांच में मामला नशे की ओवरडोज का लग रहा है(Drug Overdose) क्योंकि मृतक युवक की जेब से नशीले टीके बरामद हुए।
जबकि दूसरा युवक कुछ कहने की हालत में नहीं था. जब दूसरा युवक थोड़ा दुरूस्त होगा, तभी ही मामले में कुछ स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी, मृतक युवक की जेब से एक आधार कार्ड मिला है. जिसमें उसका नाम मुकेश कुमार दर्ज है, जो ददवाना जिला कैथल का रहने वाला है, जबकि दूसरा कैथल जिले के ही ढांड कस्बे का रहने वाला है, पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर् टम के लिए यमुनानगर भेज दिया है.