India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : एसपी अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाइ करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने सिवाह गांव में घर से एक नशा तस्कर को 15 किलो 300 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान चांद निवासी सिवाह के रूप में हुई। सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम शनिवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान सिवाह स्थित नये बस अड्डा के पास मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली कि सिवाह गांव निवासी चांद पुत्र राजकुमार मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। चांद अभी अपनी सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में मादक पदार्थ लेकर घर गया है।
पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी ईटीओ जीएसटी संजीव कुमार को साथ लेकर सिवाह गांव में मौके पर दबिश दी तो घर के बाहर एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार खड़ी दिखाई दी। पुलिस टीम ने आवाज लगाई तो घर के अंदर से एक लड़का गेट पर आया। नाम पूछने पर लड़के ने अपना नाम सूरज बताया। पुलिस टीम ने घर के अंदर प्रवेश कर कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो एक युवक परात में रखे भूरे रंग के पदार्थ को प्लास्टिक की पन्नी में पैक कर रहा था। चेक करने पर उक्त पदार्थ गांजा पाया गया। बरामद गांजा का वजन करने पर 15 किलो 300 ग्राम पाया गया।
सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया वह शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए उक्त गांजा स्विफ्ट कार में सवार होकर यूपी के कैराना से कल्लू नाम के युवक से कम कीमत पर खरीदकर लाया था। सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि बरामद गांजा व नशा तस्करी में प्रयुक्त कार को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर गहनता से पूछताछ करने व नशा सप्लायर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने रविवार को आरोपी चांद को माननीय न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
यह भी पढ़ें : Husband Murdered His Wife : पति ने गला रेतकर की पत्नी की हत्या, वारदात के बाद खुद को किया सरेंडर
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…
गौशालाओं के विकास और गौ वंश के कल्याण के लिए लगातार बजट में की जा…
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…