होम / Drug Smuggler And Supplier Arrested : नशा तस्कर 150 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार, निशानदेही पर सप्लायर को भी गिरफ्तार किया

Drug Smuggler And Supplier Arrested : नशा तस्कर 150 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार, निशानदेही पर सप्लायर को भी गिरफ्तार किया

• LAST UPDATED : July 27, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler And Supplier Arrested : सीआईए टू पुलिस टीम ने विकास नगर में एक नशा तस्कर को 150 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नशा सप्लायर को भी गिरफ्तार किया। सीआईए टू प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि उनकी टीम शुक्रवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान नई अनाज मंडी में मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली कि राजू निवासी बदायू यूपी विकास नगर की गली नंबर 20 की और से नई अनाज मंडी की तरफ पैदल आ रहा है। युवक के पास मादक पदार्थ होने की संभावना है।

नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी

पुलिस टीम ने सूचना को पुख्ता मानते हुए विकास नगर से नई अनाज मंडी की और आने वाले रास्ते पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात गली नंबर 20 की और से एक युवक पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम कुद कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान राजु पुत्र श्रीपाल निवासी नगरीया बदायू यूपी के रूप में बताई।

शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के लिए कम कीमत पर ख़रीदा

पुलिस टीम ने नियमानुसार डयूटी मैजिस्ट्रेट ईटीओ योगेंद्र मान की उपस्थिति में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई लोअर की जेब से अफीम बरामद हुई। बरामद अफीम का वजन करने पर 150 ग्राम पाया गया। सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने के उक्त अफीम दो दिन पहले यूपी के बदायू के शकोरा गांव निवासी शिवम पुत्र भगवानदास से कम कीमत पर खरीदने बारे स्वीकारा।

न्यायिक हिरासत भेज दिया

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार को नशा सप्लायर आरोपी शिवम को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी शिवम ने उक्त अफीम आरोपी राजू को बेचने बारे स्वीकारा। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर शनिवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें : BJP MLA Vinod Bhayana पर बदमाशों ने सरेआम तानी पिस्तौल, फायरिंग का किया प्रयास

यह भी पढ़ें : Big Road Accident in Jammu-Kashmir : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT