India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने काबड़ी रोड पर अर्जुन नगर में एक युवक को 320 ग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रोहित निवासी अर्जुन नगर के रूप में हुई। एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की एक टीम बुधवार को जांच पड़ताल के दौरान थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद थी।
तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की काबड़ी रोड पर अर्जुन नगर में किरयाणा दुकान के बाहर एक युवक प्लास्टिक थेली में मादक पदार्थ लेकर बेच रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान रोहित पुत्र धर्मबीर निवासी अर्जुन नगर के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ डॉ. अजय कुमार की मौजूदगी में युवक की प्लास्टिक थैली की तलाशी ली तो गांजा पत्ती नशीला पदार्थ बरामद हुआ। बरामद गांजा पत्ती का वजन करने पर 320 ग्राम पाया गया।
प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह खुद नशा करने का आदी है। अपनी नशे की लत पूरी करने व कॉलोनी के आस पास गांजा पत्ती बेचकर शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए वह दिल्ली में एक अज्ञात युवक से करीब एक सप्ताह पहले 1 किलो गांजा पत्ती कम कीमत पर खरीदकर लाया था। जिसमें से उसने कुछ गांजा स्वयं पीने में खर्च कर दिया व कुछ राह चलते अज्ञात नशा करने वाले लोगों को बेच दिया।
बुधवार को वह बचे 320 ग्राम गांजा को लेकर बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में था। प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि आरोपी रोहित के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने वीरवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसकी बेल हो गई।