होम / Panipat Crime : 5 किलो 785 ग्राम गांजा सहित नशा तस्कर गिरफ्तार, निशानदेही पर सप्लायर को भी यूपी से किया काबू 

Panipat Crime : 5 किलो 785 ग्राम गांजा सहित नशा तस्कर गिरफ्तार, निशानदेही पर सप्लायर को भी यूपी से किया काबू 

• LAST UPDATED : November 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Crime : पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए सीआईए टू पुलिस टीम ने खोतपुरा से गढ़ सरनाई गांव की और जाने वाली सड़क पर एक नशा तस्कर को 5 किलो 785 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर नशा सप्लायर को यूपी के झिंझाना से गिरफ्तार किया।

Panipat Crime : टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि रविवार को उनकी टीम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान बरसत रोड पर खोतपुरा गांव के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली सादिक निवासी मंडीगढ़ी करनाल खोतपुरा गांव से गढ़ सरनाई गांव की और जाने वाली सड़क पर प्लास्टिक के कट्टे में मादक पदार्थ लेकर किसी के इंतजार में खड़ा है।

पुलिस टीम को आते देखकर तेज कदमों से चलने लगा

सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी तो सामने प्लास्टिक कट्टा लिए खड़ा युवक पुलिस टीम को आते देखकर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान सादिक पुत्र नूरहसन निवासी मंडी गढी घरौंडा करनाल के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार डयूटी मजिस्ट्रेट ईटीओ डॉ अजय कुमार की मौजूदगी में युवक के प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ है। गांजा का वजन करने पर 5 किलो 785 ग्राम पाया गया।

गांजा सप्लाई करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा

इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने उक्त गांजा शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने की चाहत में करीब 15 दिन पहले करनाल के सिद्धपुर गांव निवासी चरणजीत पुत्र गोपाल से 46 हजार रुपए  में खरीदकर लाने बारे स्वीकारा। आरोपी सादिक के खिलाफ थाना सेक्टर 13-17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मंगलवार को उसकी निशानदेही पर नशा सप्लायर चरणजीत को यूपी के झिंझाना में ढाबे के पास से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी चरणजीत ने उक्त गांजा सप्लाई करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। आरोपी चरणजीत ने गांजा बेचकर हासिल की नगदी खर्च कर दी। पुलिस ने मंगलवार को पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

Cabinet Minister Anil Vij का बड़ा बयान : चुनाव के दौरान मुझे खतरा था..उस दिन सीआईडी कहां थी

Kumari Selja : अहंकार में डूबे सीएम…सैलजा का सीएम पर वार, कहा….भाषा सभ्य और शालीन होनी चाहिए