India News Haryana (इंडिया न्यूज), Drug Smuggler Arrested : सीआईए टू पुलिस टीम ने चौटाला रोड पर पावर हाउस के पास नाकाबंदी कर एक तस्कर को 800 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संदीप परमार निवासी अभयपुर शाजापुर मध्य प्रदेश के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह पानीपत आस पास के क्षेत्र में गांजा पत्ती बेचकर शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाना चाहता था।
आरोपी ने उक्त गांजा कुछ दिन पहले दिल्ली लाल किला के पास मिले सोनू नाम के युवक से 5 हजार रुपये में खरीद कर लाने बारे स्वीकारा। आरोपी के संदीप परमार के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर शनिवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फुल कुमार ने बताया कि उनकी टीम शुक्रवार को देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान चौटाला रोड पर पावर हाउस के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि मध्य प्रदेश निवासी संदीप परमार मादक पदार्थ बेचने का अवैध काम करता है। संदीप परमार कुछ देर में मादक पदार्थ लेकर बेचने के लिए चौटाला रोड पर आएगा। सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी।
कुछ देर बाद सिवाह की और से एक संदिग्ध किस्म का युवक बेग लिए पैदल आते हुए दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापिस मुड़कर तेज कदमों से चलने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान संदीप परमार पुत्र विक्रम निवासी अभयपुर शाजापुर मध्य प्रदेश के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ईटीओ सतपाल सिंह की मौजूदगी में युवक के बैग की तलाशी ली तो गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजा का वजन करने पर 800 ग्राम पाया गया।