होम / शराबियों का बस स्टैंड पर रोज का ड्रामा, नशे में करते हैं हंगामा

शराबियों का बस स्टैंड पर रोज का ड्रामा, नशे में करते हैं हंगामा

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : March 21, 2021

संबंधित खबरें

पलवल/रिषि

पलवल बस स्टैंड पर आए दिन शराबी शराब पीते हैं फिर जमावड़ा लगाकर हाईवोल्टेज ड्रामा करते हैं, शराबी शराब पीकर या तो लोगों के साथ झगड़ा करते हुए देखे जाते हैं या फिर बस स्टैंड परिसर में ही रोडवेज बसों के सामने शराब पीकर ड्रामा करने लगते हैं।

जो तस्वीरें आप पर देख रहे हैं यह तस्वीरें पलवल बस स्टैंड की हैं, यहां एक शराबी ने महिला के वस्त्र पहन कर हाईवोल्टेज ड्रामेबाजी करना शुरू कर दिया, यह शराबी महिला के वस्त्र पहन कर रोडवेज की बस के सामने लेट गया, जिसे लोगों ने भी काफी समझाया लेकिन यह बस के सामने से नहीं उठा जब इसका नशा ढीला हुआ तो यह है उठ कर बस के सामने ही बैठ गया, काफी देर तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद इस शराबी ने बस का रास्ता छोड़ा, जिसके बाद बस में बैठे यात्रियों ने राहत की सांस ली आपको बता दें कि शराबियों के इस तरह के हाईवोल्टेज ड्रामे अक्सर आपको देखने को मिलते होंगे, लेकिन पलवल के बस स्टैंड परिसर में आए दिन शराबियों के इस तरह के ड्रामे के बाद लोगों को भी बेहद परेशानी होती है, हालांकि पलवल बस स्टैंड के अंदर ही पुलिस चौकी भी है लेकिन काफी देर तक चले इस ड्रामे के बाद भी वहां कोई पुलिसकर्मी नहीं आया, जिससे आए दिन शराबियों के ड्रामे को लेकर जहां पुलिस पर भी सवालिया निशान लगना लाजमी है, अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या बस स्टैंड चौकी पुलिस इन शराबियों पर कोई कार्रवाई करती है या नहीं, वहीं जब इस बारे में पलवल बस डिपो में कार्यरत भारतीय मजदूर संघ के प्रधान भारत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बस स्टैंड परिसर में आए दिन शराबियों के ड्रामे से ना केवल विभाग के कर्मचारियों को बल्कि यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, उनका कहना है कि जब विभाग के कर्मचारियों इन्हें यहां से भगाना का प्रयास किया जाता है, तो ये उनके साथ भी अभद्र व्यवहार करने लगते हैं इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट करने के लिए भी उतारा हो जाते हैं, उनका कहना है कि उनके इस बारे में कई बस स्टैंड चौकी के पुलिसकर्मियों को भी अवगत कराया गया है और वो भी मौके पर पहुंचकर इन्हें यहां से धमका कर भगा देते हैं, लेकिन उसके कुछ समय बाद ही ये वापस बस स्टैंड परिसर में आकर ड्रामा करने लगते हैं उन्होंने कहा कि उन्होंने चौकी प्रभारी से उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए भी बोल दिया है, जिससे कि विभाग के कर्मचारियों को और सवारियों को आगे इस तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT