India News Haryana (इंडिया न्यूज), DTC Bus : हरियाणा के लिए खुशी की बात है कि अब दिल्ली से झज्जर यात्रा करने वालों को आरामदायक सफर की सुविधा मिलेगी। जी हां, 20 वर्ष की लंबी प्रतिक्षा के बाद दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने दिल्ली और झज्जर के बीच बस सेवा बहाल करने का निर्णय लिया है।
वहीं आपको जानकारी दे दें कि शुक्रवार से दिल्ली-झज्जर रूट पर 5 से 6 बसें चलाई जाएंगी। दिल्ली सरकार की ओर से उक्त पहल का उद्देश्य झज्जर के लोगों को दिल्ली के साथ सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करना है।
झज्जर-दिल्ली रूट पर चलने वाली इन डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई है। इस यात्रा में किसी तरह का पास मान्य नहीं होगा, यानी महिलाएं बिना पास के ही इन बसों में निशुल्क यात्रा का आनंद ले सकेंगी। यह सुविधा दिल्ली सरकार की महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा योजना का हिस्सा है, जिससे उन्हें सार्वजनिक परिवहन का लाभ मिल सके।