होम / CM’s Helicopter Did Not Take Off : मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हेलीकॉप्टर ने नहीं भरी उड़ान, नई अनाज मंडी में ही खड़ा करना पड़ा

CM’s Helicopter Did Not Take Off : मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के हेलीकॉप्टर ने नहीं भरी उड़ान, नई अनाज मंडी में ही खड़ा करना पड़ा

• LAST UPDATED : August 28, 2024

संबंधित खबरें

  • हेलीकॉप्टर की निगरानी के लिए लगाई गई पुलिस सुरक्षा, दोनों पायलट किसी होटल में ठहरने के लिए गए
  • जन आशीर्वाद यात्रा के खड़े एक सांड से फूली पुलिस की सांस, पुलिस कर्मचारियों ने किया हटाने का प्रयास

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM’s Helicopter Did Not Take Off : मौसम खराब होने के कारण मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हेलीकॉप्टर से नहीं बल्कि वह सड़क के माध्यम से दिल्ली गए, हालांकि हेलीकॉप्टर को नई अनाज मंडी में ही तिरपाल से ढक दिया गया और उसकी निगरानी के लिए पुलिस को लगा दिया गया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जिस हेलीकॉप्टर से समालखा जन आशीर्वाद यात्रा में भाग लेने के लिए आए थे।

मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान भरने में सक्षम नहीं था

वह हेलीकॉप्टर मौसम खराब होने के कारण समालखा अनाज मंडी में ही रोकना पड़ा, उनके दो पायलट कर्नल मोरिया और कैप्टन राजीव सहरावत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन होने तक हेलीकॉप्टर के पास ही मौका पर ही मौजूद रहे, क्योंकि मुख्यमंत्री सैनी को हेलीकॉप्टर के माध्यम से ही दिल्ली जाना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर उड़ान भरने में सक्षम नहीं था।

CM’s Helicopter Did Not Take Off : पुलिस प्रशासन यहां हेलीकॉप्टर की निगरानी के लिए तैनात

CM's Helicopter Did Not Take Off

यहां हेलीकॉप्टर देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा, मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा खत्म करके हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे और इसको देखने के लिए भी काफी संख्या में लोग खड़े रहे, लेकिन बाद में पता लगा की मौसम खराब है और हेलीकॉप्टर दिल्ली की तरफ नहीं जा सकता, जब मुख्यमंत्री गाड़ी में सवार होकर दिल्ली की ओर चले गए तो दोनों पायलट किसी होटल में ठहरने के लिए चले गए और पुलिस प्रशासन यहां हेलीकॉप्टर की निगरानी के लिए तैनात हो गया।

सांड को हटाने का प्रयास

CM's Helicopter Did Not Take Off

मुख्यमंत्री नायक सिंह सैनी की जन आशीर्वाद यात्रा पुरानी बस अड्डे से रेलवे स्टेशन की ओर जा रही थी, इस बीच एक बेसहारा सांड रेलवे रोड के बीच में खड़ा था, अब पुलिस को यह डर था कभी जन आशीर्वाद यात्रा आए और यह सांड वहां कोई बवाल खड़ा कर दे, इसको लेकर पुलिस की ओर से उसे बार-बार हटाने का प्रयास किया गया।

लेकिन जब पुलिस सांड को हटाने के लिए उसके पास जाती तो वह टक्कर मारने की कोशिश करता, जिसको लेकर पुलिस वाला पीछे हट जाता, कुल मिलाकर कई मिनट तक यह दौर चला, बाद में एक व्यक्ति आए और उन्होंने अपनी सूझबूझ से वहां पानी लिया और सांड के ऊपर डाल दिया, कुल मिलाकर अगर सांड के ऊपर पानी डाल दिया जाए तो वह उसके डर से भाग जाता है, उस व्यक्ति के द्वारा सांड के ऊपर पानी डालने से वह मॉडल टाउन की ओर चला गया और पुलिस ने राहत की सांस ली।

CM Saini In Panipat : विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश का दलित वर्ग लेगा कांग्रेस पार्टी से बदला : मुख्यमंत्री

Haryana Vidhan Sabha Election : अगले हफ्ते से जींद आएंगे भाजपा के आधा दर्जन केंद्रीय मंत्री, ‘बांगर की धरती’ से जाटलैंड को साधेंगे

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT