India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा 2024 की तैयारियों के बीच अटकलें लगाई जा रहीं हैं कि प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी यानी कांग्रेस आखिर कब अपने उम्मदवारों को मैदान में उतारेगी । अब कुछ ही समय में ये सस्पेंस भी खुलने वाला है। दरअसल, पार्टी की अंदरूनी खबर आ रही है कि कांग्रेस ने टिकट दावेदारों की मारामारी के बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 22 (वर्तमान) विधायकों के नाम फाइनल कर दिए हैं। उसके बाद खबर यह भी है कि इन 22 विधायकों के अलावा 7 और विधायक हैं जीने टिकट फाइनल हो चुके हैं ।
Gokul Setia: गोल्डी बराड़ संग गोकुल सेतिया की वायरल हो रही तस्वीर, बोले- ‘अब नहीं है कोई लिंक’
हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस के आलाकमानों ने नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की थी। जिस बैठक में 7 और विधायकों के नामों पर मोहोर लगा दी गई है । इससे पहले बता दें कि कांग्रेस 22 विधयकों के नाम फाइनल कर चुकी थी।जिन 22 विधायकों के नाम फाइनल किए गए है हैं वो सभी मौजूदा विधायक हैं। इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान मौजूद रहे। ईडी की रेड के कारण कांग्रेस ने मौजूदा विधायकों का टिकट न काटने का फैसला लिया है।
कांग्रेस के मौजूदा विधायकों के लिए राहत भरी खबर आई । और खबर यह है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में किसी भी मौजूदा विधायक का टिकट नहीं काटा जाएगा। अब उन नेताओं को ज्यादा चिंतित होने की जरूरत नहीं है जो पहले से ही विधायक है क्यूंकि अब उनकी कुरी पर ख़तरा नहीं मंडराएगा । यह फैसला कांग्रेस ने काफी सोच समझ कर लिया है क्यूंकि कांग्रेस जानती है कि मौजूदा विधायकों की उनके इलाके में पकड़ अच्छी है । इसके अलावा खबर यह भी है कि कांग्रेस इस बार टिकट मेरिट के हिसाब से देगी ।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…