India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : ईसीएचएस पालीक्लिनिक पानीपत के इंचार्ज मुकेश हुड्डा ने बताया कि ईसीएचएस का सर्वर ठप होने के कारण ओपीडी सेवाएं व दवाइयों का वितरण बंद हो गया है। उन्होंने बताया कि एसडीसीएलसी कंपनी के साथ रखरखाव के लिए अनुबंधित किया गया है, सर्वर को ठीक करने के लिए कंपनी ने अपनी गुरुग्राम स्थित कार्यशाला में भेजा है।
उन्होंने बताया कि सर्वर ठीक होने में 2 या 3 दिन का समय लग सकता है, इसके लिए कोई भी इमरजेंसी मरीज पैनल के अस्पताल में उपचार के लिए जा सकता है। उन्होंने बताया कि यदि ईसीएचसी की सुविधा किसी मरीज को लेनी है तो वह पडोसी पाली क्लीनिक सोनीपत, करनाल व गोहाना में जा सकता है। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की है कि पानीपत की पाली क्लीनिक की सेवा शुरू होने की जानकारी 180-2654796 से संपर्क करके कर सकता है।