होम / Haryana Election 2024 : चेकिंग के दौरान 10 कारों से 15 लाख 41 हजार 700 रुपये कैश बरामद किया

Haryana Election 2024 : चेकिंग के दौरान 10 कारों से 15 लाख 41 हजार 700 रुपये कैश बरामद किया

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : September 22, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024 : विधानसभा आम चुनाव को पानीपत जिला में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में करवाने के लिए पानीपत पुलिस अलर्ट मोड में है। चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाने व अवैध नकदी, नशा और शराब तस्करी पर कड़ी सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशन में पानीपत पुलिस ने जिले व प्रदेश से लगती सीमाओं पर नाकाबंदी की गई है। एसएसटी व एफएसटी की टीमें लगातार चेकिंग कर रही है। संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही है। पुलिस की विभिन्न टीमों द्वारा शनिवार देर शाम चेकिंग के दौरान 10 कारों से 15 लाख 41 हजार 700 रुपए कैश बरामद किया।

Haryana Election 2024 : एक कार से 4 लाख 50 हजार कैश बरामद

थाना शहर पुलिस टीम ने शनिवार देर शाम लाल बत्ती चौक पर एक कार से 4 लाख 50 हजार, दूसरी कार से 96 हजार व तीसरी बार से 1 लाख 20 हजार रुपए कैश बरामद किया। इसी प्रकार थाना पुराना औद्योगिक पुलिस टीम ने गांधी कॉलोनी में कार से 1 लाख 10 हजार रुपए कैश बरामद किया। थाना पुराना औद्योगिक की दूसरी टीम ने काबड़ी चौक पर एक कार से 1 लाख 50 हजार रुपए व दूसरी कार से 1 लाख 10 हजार रुपए कैश बरामद किया। इसक प्रकार थाना औद्योगिक सेक्टर 29 व किशनपुरा चौकी पुलिस टीम ने गोहाना मोड़ पर एक कार से 2 लाख रुपए कैश बरामद किया। थाना तहसील कैंप पुलिस टीम ने नूरवाला अड्डा पर कार से 1 लाख रुपए कैश बरामद किया।

 50 हजार रुपए से ज्यादा की राशि बिना प्रूफ के ले जाने पर है पाबंदी

इसी प्रकार थाना सेक्टर 13-17 पुलिस टीम ने बरसत रोड पर कार से 1 लाख 5 हजार 700 रुपए कैश बरामद किया। इसी प्रकार थाना सनौली पुलिस टीम ने सनौली नाका पर पानीपत नंबर एक वोक्सवैगन कार से 1 लाख रुपए कैश बरामद किया।कार सवार युवकों द्वारा कैश बारे सही जानकारी न देने व सबूत पेश न करने पर पुलिस ने कैश कब्जे में लेकर एसएसटी व एफएसटी टीम के हवाले कर दिया और उक्त टीमों द्वारा कैश ट्रेजरी में जमा करवा दिया। आचार संहिता लगने के बाद से 50 हजार रुपए से ज्यादा की राशि बिना प्रूफ के ले जाने पर पाबंदी है।

Deepender Warned The Voters : दीपेंद्र ने मतदाताओं को किया सचेत : वोटकाटू दल व निर्दलियों का कोई भरोसा नहीं कि वो कहां जाएंगे 

Dr. Ashok Kumar Verma : 169 बार रक्तदान व 81 बार प्लेटलेट्स दान करने पर पुलिस उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा हुए सम्मानित

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT