होम / International Gita Mahotsav में ब्रह्मसरोवर का हर घाट, आरती स्थल, पुरुषोत्तमा बाग सहित पूरा परिसर बना पर्यटकों के लिए सेल्फी प्वाईंट

International Gita Mahotsav में ब्रह्मसरोवर का हर घाट, आरती स्थल, पुरुषोत्तमा बाग सहित पूरा परिसर बना पर्यटकों के लिए सेल्फी प्वाईंट

• LAST UPDATED : December 7, 2024
  • महोत्सव में पहुंचे कलाकारों के साथ फोटो खिंचवाने के लिए क्रेजी हुए बच्चे और युवा
  • सोशल साइटस पर फोटो अपलोड करने पर फॉलोवर कर रहे है पॉजिटिव कमेंट

India News Haryana (इंडिया न्यूज), International Gita Mahotsav : चण्डीगढ़ सोशल साइटस और इंटरनेट प्रौद्योगिकी के युग में सेल्फी के लिए हमेशा क्रेजी रहने वाले बच्चों और युवाओं सहित हर उम्र के लोगों लिए अच्छी खबर है। अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर ब्रह्मसरोवर के चारों ओर सेल्फी पॉइंट बने हुए है और महोत्सव में आने वाले पर्यटक सेल्फी लेने के अपने शौक को पूरा कर रहे है।

International Gita Mahotsav : पूरे स्थल को महाभारत ग्रंथ के दृश्यों को ध्यान में रख कर बनाया गया

अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 में ब्रह्मसरोवर परिसर में पुरुषोत्तमपुरा बाग स्थित भगवान श्री कृष्ण अर्जुन रथ सबसे बड़ा सेल्फी पॉइंट है, जहां हर समय दर्जनों पर्यटक सेल्फी ले रहे होते है। भगवान श्री कृष्ण के इस रथ के साथ चार घोड़े जुड़े है और श्री कृष्ण रथ पर मौजूद अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए दिखाए गए है। इस पूरे स्थल को महाभारत ग्रंथ के दृश्यों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इसी पौराणिक दृश्य और पवित्र ग्रंथ गीता से जुड़े होने के कारण पर्यटक सबसे ज्यादा सेल्फी इसी जगह लेते है और अपनी सेल्फी को सोशल साइटस पर अपलोड कर पोस्ट करते है।

International Gita Mahotsav

ब्रह्मसरोवर चारों ओर बने विभिन्न घाट भी सेल्फी पॉइंट

सुंदर दृश्य देखकर फॉलोवर भी लाइक व कमैंट्स किये बिना नहीं रह पाते। यही नहीं ब्रह्मसरोवर चारों ओर बने विभिन्न घाट भी सेल्फी पॉइंट है, जहां से दिन में पर्यटक पक्षियों की उड़ानों के साथ व सांध्य काल मे जगमग रोशनी में नहाए ब्रह्मसरोवर पर सेल्फी ले रहे है। सेल्फी लेने के शौकीनों का ध्यान रखने में बहरुपिए भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे। बहरुपिए विभिन्न पात्रों के वेश में ब्रह्मसरोवर पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाए हुए है और पर्यटकों के सेल्फी के क्रेज को पूरा कर रहे है।

International Gita Festival : सीएम सैनी ने सांध्यकालीन आरती में की शिरकत, कहा – सांध्यकालीन महाआरती को देखने पर ‘सुखद अहसास’

Mission Buniyaad Super-100 : पढ़ाई ‘निजी स्कूल’ से ‘नौकरी सरकारी’…सुपर-100 कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षा मंत्री..की सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की तारीफ़