India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dushyant Chautala: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की बाइक पर सवार होकर निकाली गई जनसभा के दौरान फरीदाबाद पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर चालान काटा है। रविवार को दुष्यंत चौटाला ने एक जनसभा के लिए फरीदाबाद के सोहना मोड़ टी पॉइंट से गोंछी गांव तक बाइक जुलूश निकाली। इस जुलूश में दुष्यंत चौटाला खुद एक बुलेट बाइक चला रहे थे और उनके साथ 15 अन्य बाइकों पर भी लोग सवार थे।
वीडियो में बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए दुष्यंत चौटाला और उनके समर्थकों की तस्वीरें वायरल होने के बाद, फरीदाबाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रही बाइकों के नंबर प्लेट के आधार पर चालान जारी किए। विशेषकर दुष्यंत चौटाला की बाइक का चालान 2000 रुपये का किया गया, क्योंकि इस बाइक पर दो लोग सवार थे।
आगाज हो चुका है, सर्व समाज का आशीर्वाद लेकर रणभूमि में उतर चुका हूं। रणभेरी की ध्वनि गूंज चुकी है। अब विजय का संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा हूं।
हलका NIT 86 में आज की बाइक रैली में उमड़े जनसैलाब ने स्पष्ट कर दिया है कि अब हिसाब मांगने वालों को भी अपना हिसाब देना होगा।
जनता ने साफ कर… pic.twitter.com/fJeeUXqcij— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 25, 2024
इसके अलावा, जुलूस में शामिल अन्य बाइकों का भी चालान किया गया, जिनमें से एकल सवार बाइक पर 1000 रुपये और दो सवार वाली बाइकों पर 2000 रुपये का चालान किया गया।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल के अनुसार, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले सभी वाहनों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। दुष्यंत चौटाला की बाइक रैली की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया। जुलूस के दौरान पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार नलिन हुड्डा भी बिना हेलमेट के एक बाइक पर सवार थे। फरीदाबाद पुलिस ने इस घटनाक्रम को देखते हुए ट्रैफिक नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की है।