India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dushyant Chautala : हरियाणा की उचाना कलां विधानसभा सीट से जेजेपी से दुष्यंत चौटाला चुनाव लड़ेंगे, जिसके लिए दुष्यंत चौटाला गुरुवार 11 बजे नामांकन भरेंगे। दुष्यंत चौटाला ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा कि ”विरोधियों का भ्रम तोड़ने आ रहा हूं, अपनों के आशीर्वाद से नामांकन भरने जा रहा हूं। इस ऐतिहासिक मौके पर आप सभी सादर आमंत्रित हैं। आप हमारी ताकत हैं।”
उल्लेखनीय है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में दुष्यंत चौटाला ने चौधरी बीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता को हराकर इसी सीट से जीत दर्ज की थी। लेकिन इस बार मुकाबला कड़ा हो सकता है, चूंकि इस बार चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र को कांग्रेस टिकट दे सकती है। ऐसे में कांटे की टक्कर ही सकती है।
बता दें कि हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे। इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पांच सितंबर यानी गुरुवार से शुरू हो जाएगी। 12 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे,13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 16 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। अब तक नामांकन के लिए सबसे पहले दुष्यंत चौटाला पहल करते नजर आ रहे हैं।
Rajya Sabha MP Kiran Chaudhary : किरण चौधरी ने ली राज्यसभा सांसद के तौर पर शपथ
Selja On Ticket Distribution : टिकट वितरण पर बोली सैलजा हाईकमान का ही होता है टिकट वितरण में आखिरी