India News (इंडिया न्यूज़), Dushyant Chautala in Narnaund, चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में लगभग एक लाख पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है और आगामी मार्च माह तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। वे नारनौंद हलके में जननायक जनता पार्टी के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान त्वरित आधार पर होगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गठबंधन सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं और आगामी लोकसभा-विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि नारनौंद के गांव डाटा में राजकीय महाविद्यालय बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है और जल्द ही महाविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नारनौंद शहर के बाईपास को लेकर तीन प्रस्ताव तैयार किए गए हैं और इसके लिए 45 प्रतिशत किसानों ने जमीन उपलब्ध करवाने के लिए सहमति भी जता दी है, 70 प्रतिशत किसानों की सहमति प्राप्त होते ही बाईपास रोड के निर्माण को लेकर आगामी कार्यवाही शुरू करवा दी जाएगी।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा हर क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नारनौंद में 400 करोड़ रुपए की राशि सड़कों के निर्माण पर खर्च की जा रही है और इस राशि से अनेक सड़कें बन चुकी हैं तथा निर्माणाधीन सड़कों का निर्माण कार्य भी तेजी से पूरा करवाया जा रहा है। नारनौंद पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, विधायक अमरजीत ढांडा, जजपा जिला प्रभारी मास्टर ताराचंद, जिला अध्यक्ष अमित बूरा, वरिष्ठ नेता डॉ. अजीत सिंह सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Haryana Technical Education : तकनीकी शिक्षा में लड़कियों की कम हो रही रुचि
वैसे तो पाकिस्तान अक्सर अपने आतंकवादी हमलों को लेकर चर्चाओं में रहता है लेकिन आपने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rohtak News : पानीपत के एक पूर्व विधायक के पुत्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Retirement Housing: हरियाणा सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Guru Nanak Jayanti : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने झारखंड दौरे…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Alert : इसमें कोई शक नहीं कुछ ही…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: पानीपत में एक दुखद सड़क हादसे में 6…