India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dushyant Chautala on Birender Singh : पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के डूमरखा कला गांव में बुधवार देर रात पहुंचे डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का लोगों ने स्वागत किया। पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का किया स्वागत। यहां अपने संबोधन में दुष्यंत चौटाला ने बीरेंद्र सिंह पर जमकर जुबानी हमला किया।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व मंत्री अनिल विज पर भी जमकर बरसे। दुष्यंत यही नहीं रुके और कहा कि कांग्रेस बीजेपी की आपस में फिक्सिंग है इसीलिए कांग्रेस ने राज्यसभा में अपना उम्मीदवार नहीं उतरा। उदयभान के जमानत जब्त पार्टी वाले बयान दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उदयभान अपनी खुद की सोचें और हिम्मत है तो होडल विधानसभा से अपना आवेदन के लिए कांग्रेस से टिकट लेकर लड़कर दिखाएं।
हमारी ना सोचें कि किसका क्या होगा। आज कांग्रेस के मुंह पर जेजेपी निकलना बीजेपी के मुंह से जेजेपी निकलना, यह घबराहट दोनों पार्टियों में है। माहौल बनना शुरू हो चुका है । पिछली बार भी 15 दिन में माहौल बना था और हम 10 सीटें जीते थे। आज तो हम एडवांस हैं 30 दिन बचे हैं। 30 दिन में तो पता नहीं कितनी सीटें हम ले आएंगे और पहले से ज्यादा मजबूती के साथ हम इस चुनाव में लड़ेंगे ।
हरियाणा के कई जिलों में जारी हुआ Yellow Alert, सुबह से हो रही लगातार बारिश
वहीं अनिल विज के कटी हुई पतंग के बयान पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अनिल विज तो अपनी कटी हुई टिकट ही बचा लें, तो वह भी बहुत है। पतंग तो कटी हो तो डोर से डोर जुड़ जाती है और ओर ऊंचाई पर चली जाती है। टिकट कट जाती है तो 5 साल इंतजार करना पड़ेगा।
दीपेंद्र हुड्डा के वोट काटु के बयान पर कहा कि कांग्रेस के मन में घबराहट सिर्फ जननायक जनता पार्टी की है। ये तो दोनों मिलकर चुनाव लड़ते हैं। इस बार का राज्यसभा उदाहरण है और यही राज्यसभा नहीं। आज से पहले 12 राज्यसभा चुनाव थे। कांग्रेस एक ही जीत पाई जो दीपेंद्र लड़ा। बची हुई क्यों हारी।
दिलचस्प होने वाला है ये मुकाबला, हरियाणा की इस सीट पर आमने-सामने चाचा-भतीजी
चुनाव प्रचार के लिए इस आचार सहिंता का किया था उल्लंघन, EC ने थमाया बीजेपी अध्यक्ष को नोटिस
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Retirement Housing: हरियाणा सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Guru Nanak Jayanti : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने झारखंड दौरे…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Alert : इसमें कोई शक नहीं कुछ ही…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: पानीपत में एक दुखद सड़क हादसे में 6…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), KapalMochan Mela: यमुनानगर जिले के बिलासपुर स्थित कपल मोचन घाट…
जहाँ पूरा विश्व जनता है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले या पैदा करने वाले…