प्रदेश की बड़ी खबरें

Dushyant Chautala on Digital Library : गांवों में बनवाई डिजिटल लाइब्रेरी की सुध ले भाजपा : दुष्यंत चौटाला

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dushyant Chautala on Digital Library : हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ग्रामीण आंचल में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए पूर्व गठबंधन सरकार ने 1100 से ज्यादा डिजिटल लाइब्रेरी विकसित करने पर काम किया था, लेकिन मौजूदा भाजपा प्रदेश सरकार द्वारा पिछले तीन महीनों में इन लाइब्रेरी के विकास पर कोई कदम नहीं उठाया। दुष्यंत चौटाला ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि राज्य सरकार युवाओं के हित में डिजिटल लाइब्रेरी के विकास पर तुरंत फोकस करें और जिन लाइब्रेरी का निर्माण अधूरा है, उन्हें पूरा करवाएं और सभी लाइब्रेरी में पुस्तकें, कंप्यूटर व अन्य शिक्षा सामग्री की व्यवस्था करवाए।

Dushyant Chautala on Digital Library : केंद्र सरकार अग्निवीर योजना में संशोधन करे

पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने युवाओं से जुड़ा एक और महत्वपूर्ण विषय उठाते हुए कहा कि केंद्र सरकार को अग्निवीर योजना में जरूर संशोधन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अग्निवीरों के लिए उच्च शिक्षा की जिम्मेवारी सरकार को उठानी चाहिए। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब ये योजना लागू हुई तो उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सुझाव दिया था कि अग्निवीरों को उच्च स्तरीय शिक्षा में मदद दी जाए, पूर्व सैनिकों की तर्ज पर अग्निवीरों का पैरामिलिट्री फोर्स और राज्य की पुलिस में कोटा निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अग्निवीरों की प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी चाहिए, ऐसे प्रावधान कई देशों में है, जिसे भारत में भी लागू करना चाहिए।

बुढ़ापा पेंशन 5100 रुपए करे सरकार

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पूर्व गठबंधन सरकार में जेजेपी ने बुढ़ापा पेंशन लड़कर दो हजार से तीन हजार रुपए करवाई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में कभी तीन हजार रुपए बुढ़ापा पेंशन करने की बात नहीं कही गई थी। दुष्यंत चौटाला ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बुजुर्गों के सम्मान में बुढ़ापा पेंशन को 5100 रुपए करनी चाहिए, अगर सरकार 5100 रूपए नहीं कर सकती है तो इसे 3500 रुपए तो जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस फैसले के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी को कोई यू-टर्न नहीं लेना पड़ेगा, जनहित में वे यह सीधा फैसला ले सकते है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश में शराब की स्मगलिंग के मामले भी सामने आ रहे है। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में बिना परमिट की शराब सप्लाई हुई, अंबाला की एक डिस्टलरी से नकली परमिट के ट्रक पकड़े गए, जिनमें बिना एक्साइज ड्यूटी की शराब थी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि डिस्टलरी से दो नंबर की शराब बिक रही है, एक ही व्हीकल को दो परमिट दिए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि पूर्व गठबंधन सरकार में आबकारी एक्ट के तहत ऐसे मामलों में डिस्टलरी के मालिक को भी नामजद किया जाता था लेकिन मौजूदा सरकार सिर्फ ड्राइवर, छोटे अधिकारियों के खिलाफ ही कार्रवाई करके लीपापोती कर रही है, ये दर्शाता है कि मिलीभगत से शराब की स्मगलिंग करने वाले लोगों का बचाव सरकार कर रही है।

यह भी पढ़ें : Congress Workers Meeting Sonipat : हमने अपने घोषणा पत्र में जो घोषणाएं की हैं वो जरूर पूरी होंगी : हुड्डा 

Amit Sood

Share
Published by
Amit Sood

Recent Posts

Kurukshetra में 26 दिसंबर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर मनाया जाएगा वीर बाल दिवस, सीएम सैनी करेंगे शिरकत

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…

19 hours ago

Manohar Lal ने प्रधानमंत्री की तरफ से चौधरी ओपी चौटाला को दी श्रद्धांजलि, कहा जनता-जनार्दन की सेवा में समर्पित था उनका जीवन

केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…

19 hours ago