होम / Dushyant Chautala ने कहा विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी के बगैर नहीं खुलेगा, किंग मेकर की भूमिका में नजर आएगी जेजेपी

Dushyant Chautala ने कहा विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी के बगैर नहीं खुलेगा, किंग मेकर की भूमिका में नजर आएगी जेजेपी

• LAST UPDATED : August 17, 2024
  • भाजपा के नायब सिंह सैनी नॉन स्टॉप मुख्यमंत्री को जनता फूल स्टॉप लगाने का काम करेगी

India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Dushyant Chautala : जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को समालखा हलके के विभिन्न गांव का दौरा करते हुए लोगों को संबोधित किया। गांव आट्टा में पत्रकारों से बातचीत हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा के नायब सिंह सैनी नॉन स्टॉप मुख्यमंत्री है जिस पर जनता फुल स्टॉप लगाने का काम करेगी। पूर्व डिप्टी सीएम ने दावा किया कि जननायक जनता पार्टी विधानसभा चुनाव में किंग मेकर की भूमिका में नजर आएगी।

Dushyant Chautala : जो गलती पहले की है दोबारा नहीं होगी

उन्होंने कहा कि विधानसभा का ताला जेजेपी की चाबी के बगैर नहीं खुलेगा। जेजेपी चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और प्रदेश के सभी 90 विधानसभा हलकों में पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी, लेकिन मैं इतना जरूर कहता हूं कि जो गलती पहले की है दोबारा नहीं होगी। इससे पहले दुष्यंत चौटाला ने भाजपा व कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले दस साल तक कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा रहे उनके शासन में प्रदेश का सारा विकास व रोजगार रोहतक में हुआ और अब भाजपा के राज में प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है।

ग्रामीणों से विधानसभा चुनाव में सहयोग व समर्थन देने की अपील

इस अवसर पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अपने कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों का पिटारा खोला, जिसमें उन्होंने जनहितैषी कार्य करवाए और पार्टी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर कराए गए कार्यों को पहुंचने को कहा। इससे पहले जेजेपी के वरिष्ठ नेता समालखा से पार्टी के संभावित उम्मीदवार देवेंद्र कादियान ने ग्रामीणों से विधानसभा चुनाव में सहयोग व समर्थन देने की अपील की।

वहीं पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने समालखा हलके के गावं मनाना बिहोली, आट्टा, खोजकीपुर, सनौली खुर्द, नवादा, कुराड़, धनसौली, राणा माजरा में ग्रामीण जनसभाओं को सम्बोधित किया। यहां पहुंचने पर पार्टी के वरिष्ठ नेत देवेंद्र कादियान व ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर जेजेपी के जिला अध्यक्ष राम निवास पटवारी, बहन फूलवती, सुरेश काला, नरेश गाहल्याण, सुभाष धीमान, लेखराज खट्टर बिजेंद्र करहंस, मीनाक्षी चावला, शिव धन, सुरेश आट्टा, बिजेंद्र कश्यप खोजगीपुर आदि मौजूद रहे।

Former Minister Anil Vij : जेजेपी विधायकों के पार्टी छोड़ने पर अनिल विज का तंज कहा ‘यह तो पहले से ही टूटे हुए थे, सदन में भी साथ खड़े नहीं होते थे’

Former Assembly Speaker Kuldeep Sharma : विधानसभा चुनाव केवल चुनाव नहीं बल्कि बदलाव की एक आहट : कुलदीप शर्मा