होम / Dushyant Chautala Statement सात हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को सरकार देगी आर्थिक सहायता

Dushyant Chautala Statement सात हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को सरकार देगी आर्थिक सहायता

BY: • LAST UPDATED : February 13, 2022

Dushyant Chautala Statement सात हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को देगी आर्थिक सहायता 

इंडिया न्यूज़, चंडीगढ़

Dushyant Chautala Statement : हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो किसान इस सीजन में खेतों में खड़े बरसाती पानी के कारण फसलों की बिजाई नहीं कर पाएंगे, उन्हें राज्य सरकार द्वारा 7 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह घोषणा दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को हिसार जिला के गांव मतलोढा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही।(Dushyant Chautala Statement) राज्य सरकार द्वारा किसानों को पहले आर्थिक सहायता के तौर पर तीन हजार रुपए प्रति एकड़ धनराशि दी जाती थी। अब किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए मंडियों में रात नहीं बितानी पड़ेगी ।

ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से और तेजी लाई जाएगी

Dushyant Chautala Statement

पोर्टल पर पंजीकृत किसानों की फसलों के एक-एक दाने की शीघ्र खरीद कर भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका यह एक सपना था जो पूरा हो गया। खरीद कार्य में ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से और तेजी लाई जाएगी। किसानों को अपने उत्पाद बेचने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसलिए गेहूं एवं सरसों की खरीद के लिए नए खरीद केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं।(Dushyant Chautala Statement)  उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में सिंचित जल मुहैया करवाने के लिए नहरों/रजवाहों की रीमॉडलिंग का कार्य प्रगति पर है। सरकार द्वारा प्रदेश के सभी तालाबों का नवीनीकरण करने के लिए 600 करोड़ रुपए की धनराशि जारी की गई है। प्रदेश के सभी 14 हजार तालाबों का दो चरणों में मॉडर्न टेक्नोलॉजी के माध्यम से नवीनीकरण किया जाएगा। ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिसके माध्यम से पुराना पानी कृषि क्षेत्र में प्रयोग होता रहे और नया पानी तालाब में आता रहे।

औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू

Dushyant Chautala Statement

उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के रनवे का कार्य पूरा होते ही यहां पर औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जिससे क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। सरकार द्वारा प्रदेश में योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।(Dushyant Chautala Statement) ग्रामीणों द्वारा प्रस्तुत किए गए मांग पत्र की अधिकांश मांगों को स्वीकृति प्रदान करते हुए उन्होंने गांव में बच्चों के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बनाने के साथ-साथ मॉडर्न लाइब्रेरी भी स्थापित करने की घोषणा की, ताकि विद्यार्थी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपनी तैयारी कर सकें।

उप-मुख्यमंत्री खुद ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे

युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा कौशल विकास रोजगार निगम बनाया गया है। पोर्टल पर जल्द ही पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। उप-मुख्यमंत्री का गांव मतलोढा में पहुंचने पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया। किसान ट्रैक्टरों के काफिले के साथ दुष्यंत चौटाला को अपने गांव तक लेकर आए। उप-मुख्यमंत्री खुद ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में योजनाबद्ध ढंग से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। गांवों में बिजली, पेयजल, सिंचाई, शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

Also Read: karnataka Hijab Controversy विदेश मंत्रालय बोला- ड्रेस कोड पर प्रायोजित कमेंट न करें

Also Read: Coronavirus Cases Today देशभर में कोरोना की रफ्तार धीमी, 50,407 नए केस

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT