होम / दुष्यंत चौटाला का गांव बरसाती पानी में डूबा

दुष्यंत चौटाला का गांव बरसाती पानी में डूबा

• LAST UPDATED : July 30, 2021

सिरसा/गुरविंदर पन्नू

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का पैतृक गांव बरसाती पानी में डूब गया है। गांव चौटाला में बरसाती पानी की निकासी होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा गांव चौटाला में हर जगह पानी लबालब भर गया है। चौटाला गांव में बनी मिनी गौशाला में गांव की गलियां भी डूब गई है।

ग्रामीणों ने हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि गांव में जल्द ही पानी की निकासी का प्रबंध किया जाए। उन्होंने साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते गांव में पानी की निकासी का प्रबंध नहीं किया गया और आगे आने वाले दिनों में और भारी बारिश हुई तो गांव में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है। ग्रामीणों ने दुष्यंत चौटाला और रणजीत सिंह चौटाला पर गांव की सुध नहीं लेने का आरोप भी लगाया है।

चौटाला परिवार के पारिवारिक सदस्य और  इनेलो नेता रवि चौटाला ने कहा कि पिछले 2 दिनों से गांव चौटाला में भारी बारिश होने से गांव की गलियां में गौशाला डूब गई है। गांव में पानी की निकासी का जिला प्रशासन में हरियाणा सरकार द्वारा कोई प्रबंध नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अगर इसी तरह भारी बारिश होती रही तो गांव चौटाला में बाढ़ जैसे संकट पैदा हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि दुष्यंत चौटाला में रंजीत सिंह चौटाला उनके पारिवारिक सदस्य है। इसलिए उन्होंने इस समस्या के बारे में दुष्यंत चौटाला और रणजीत सिंह चौटाला को फोन पर बताना चाहा लेकिन दोनों ही मंत्रियों ने फोन नहीं उठाया रवि चलाना ने दुष्यंत चौटाला और रणजीत सिंह चौटाला पर गांव की सुध नहीं लेने का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने समय रहते गांव चौटाला में पानी की निकासी का प्रबंध नहीं किया तो आने वाले दिनों में वह ग्रामीणों के साथ मिलकर रोड जाम करेंगे जिसकी जिम्मेवारी सरकार की होगी।