इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
Dushyant Statement हरियाणा सरकार पंचायतों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए ऐसी पंचायत लैंड लीज पॉलिसी बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है, जिससे पंचायतों की आमदनी बढ़ने के साथ-साथ उद्योगों के फलने-फुलने में मदद हो सके। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने आज विकास एवं पंचायत तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की।
डिप्टी सीएम ने विकास एवं पंचायत तथा उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ऐसी पंचायत लैंड लीज पॉलिसी बनाएं जिससे पंचायत की जमीन को लीज पर देने से अच्छी-खासी आमदनी हो। इस आमदनी से गांव में अधिक से अधिक विकास हो सकेगा। अगर गांवों में पंचायती जमीन पर उद्योग लगाए जाएंगे तो स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा हो सकेंगे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में औद्योगीकरण को बढ़ावा देना चाहती है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि गांवों में गैर-कृषि भूमि पर उद्योग स्थापित किए जाएं, ताकि ग्रामीण युवाओं को अपने नजदीक ही रोजगार मिल सके। इससे जहां उद्योगपतियों को आसानी से कामगार मिलेंगे वहीं शहरों की तरफ होने वाले पलायन पर भी रोक लगेगी।बैठक में विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक, विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अमित झा, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता, एमएसएमई की महानिदेशक अमनीत पी.कुमार, विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक आरसी बिढ़ान व ओएसडी कमलेश भादु समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Also Read: Genome Sequencing Lab हरियाणा की पहली जीनोम सीक्वेंसिंग लैब रोहतक में खुली
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh Death : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manmohan Singh : देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के…
जब जब सकूल के बच्चों की छुट्टियों का समय आता है तो ऐसे में माता-पिता…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Condolences on Manmohan Singh's Demise : पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन…
देशभर में सर्दी बेहद खतरनाक पड़ रही है। पारा दिन प्रतिदिन गिरता जा रहा है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Hooda Sarcasms BJP : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह…